×

Noida News: रेप आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस, सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मारकर हो गया फरार

Noida News: पुलिस से बचकर भाग रहे आरोपी को जब सोसायटी के गार्डस ने पकड़ने की कोशिश की तो वह सिक्योरिटी गार्डस को टक्कर मारते हुये फरार हो गया।

Jugul Kishor
Published on: 10 Nov 2022 1:10 PM GMT (Updated on: 10 Nov 2022 1:12 PM GMT)
Noida News
X

 सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मारकर फरार हो गया आरोपी (Pic: Social Media)

Noida News: यूपी के नोएडा सेक्टर-120 स्थित जोडिएक सोसायटी में रेप के आरोपी को पुलिस पकड़ने के लिये पहुंची थी। पुलिस से बचकर भाग रहे आरोपी को जब सोसायटी के गार्डस ने पकड़ने की कोशिश की तो वह सिक्योरिटी गार्डस को टक्कर मारते हुये फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीते मंगलवार (8 नवंबर 2022) की है। नोएडा सेक्टर 120 स्थित जोडिएक सोसायटी के टावर में नीरज सिंह रहता है जो एक कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर तैनात है। उसी कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद में पुलिस आरोपी के घर पर दबिश देने के लिय पहुंची थी, लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला।

आरोपी जब घर पर नहीं मिला तो पुलिस ने सोसायटी के सिक्योरिटी स्टाफ से बोला कि आरोपी के सोसायटी में घुसते ही सूचना दें। बीते मंगलवार को आरोपी जब सोसायटी में आया तो पुलिस को सूचना दी गयी, जिसके बाद में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस पहुंच गयी।

सिक्योरिटी गार्डों के अनुसार पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी अपनी कार में बैठ चुका था। पुलिस ने जब आरोपी से नाम पूछा तो आरोपी ने अपना सही नाम नहीं बताया। पुलिस को जब शक होने लगा तो आरोपी को गाड़ी से नीचे उतरने के लिये कहा। आरोपी ने घबड़ाकर गाड़ी आगे बढ़ा दी। तेज रफ्तार से गाड़ी को आता देखकर सिक्योरिटी गार्ड ने जब गेट पर गाड़ी रोकने की कोशिश की तो आरोपी टक्कर मारकर फरार हो गया।

गनीमत यह रही कि हादसे में सिक्योरिटी गार्ड को गंभीर चोट नहीं आयी, वरना जान भी जा सकती थी। आरोपी इतनी तेजी से गाड़ी लेकर फरार हुआ कि गेट को टक्कर मारते हुये आगे निकल गया। टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि लोहे का गेट टेढ़ा हो गया। गाड़ी की पेंट के निशान गेट पर छूट गये।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story