TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

NMRC को मिला फंड, अब रफ्तार पकड़ेगा नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो प्रोजेक्ट का काम

अधिकारियों की मानें तो मेट्रो का ट्रायल अगले तीन चार महीने में शुरू हो जाएगा। इसके बाद पब्लिक के लिए मेट्रो शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार वैसे टारगेट दिसंबर 2017 रखा गया था, लेकिन अगर काम इसी तेजी से चलता रहा तो ट्रेन इससे पहले शुरू हो सकती है।

zafar
Published on: 14 Oct 2016 6:22 PM IST
NMRC को मिला फंड, अब रफ्तार पकड़ेगा नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो प्रोजेक्ट का काम
X

नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी एनएमआरसी के लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए बड़ी रकम दे दी है। अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्रोजेक्ट का काम बिना रुके आगे बढ़ सकेगा। पिछले कुछ समय से फंड की कमी की वजह से इस ट्रैक का काम काफी धीमा हो गया था। एनएमआरसी को यह प्रोजेक्ट दिसंबर 2017 तक शुरू करना है।

मिनिस्ट्री से मिली एड

-एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल गवर्नमेंट की फाइनेंस मिनिस्ट्री ने 1035.32 करोड़ रुपए का बजट दिया है।

-इस फंड के आने के बाद मेट्रो प्रोजेक्ट का बजट 5533 करोड़ रुपए हो जाएगा।

-अधिकारियों की मानें तो सेंट्रल गवर्नमेंट की ये एड प्रोजेक्ट की रफ्तार को पटरी पर ले आएगी।

-अधिकारियों ने कहा कि इससे हम प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा करके पब्लिक को मेट्रो की सौगात दे सकेंगे।

एनएमआरसी थी चिंतित

-एनएमआरसी के अधिकारी पिछले कुछ दिनों से इस चिंता में डूबे हुए थे कि प्रोजेक्ट में लगाने के लिए 20 फीसदी बजट कहां से आएगा।

-यह प्रोजेक्ट तीन महीने से चल रहा था, लेकिन फंड की कमी ने इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी कर दी थी।

-अधिकारियों की मानें तो मेट्रो का ट्रायल अगले तीन चार महीने में शुरू हो जाएगा। इसके बाद पब्लिक के लिए मेट्रो शुरू कर दी जाएगी।

-अधिकारियों के अनुसार वैसे टारगेट दिसंबर 2017 रखा गया था, लेकिन अगर काम इसी तेजी से चलता रहा तो ट्रेन इससे पहले शुरू हो सकती है।

-आपको बता दें कि ये पूरा कॉरिडोर 29.7 किमी का है। जिसके बीच में 21 स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है।



\
zafar

zafar

Next Story