TRENDING TAGS :
बायर्स ने पूछा- कब मिलेगा हमारा घर? सांसद बोले- जल्द ही
अपने सपनों के आशियाने की मांग को लेकर पिछले 16 दिनों से सेक्टर- 62 स्थित आम्रपाली के दफ्तर के बाहर बैठे निवेशकों से मिलने सांसद डॉ महेश शर्मा
नोएडा: अपने सपनों के आशियाने की मांग को लेकर पिछले 16 दिनों से सेक्टर- 62 स्थित आम्रपाली के दफ्तर के बाहर बैठे निवेशकों से मिलने सांसद डॉ महेश शर्मा यहां पहुंचे। इस दौरान सांसद ने निवेशकों से कहा कि वह यहां उनके बीच किसी तरह का झूठा आश्वासन देने नहीं आए हैं। बल्कि वह एक परिवार के सदस्य की तरह उनका दर्द समझने आए हैं।
क्या बोले सांसद महेश शर्मा?
-उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से कुछ व्यवस्थाओं और सरकारों के कारण आज जो बिल्डर की वजह से छोटे बच्चों, माता-बहनों को दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है उसे देखकर हमें भी तरस आता है।
-डॉ महेश शर्मा ने निवेशकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं हमेशा आप लोगों के साथ परिवार के सदस्य की तरह खड़ा हूं और सरकार व पार्टी पूरी तरह से आप लोगों के साथ है।
ये भी पढ़ें... ‘डोकलाम’ जैसी हरकतें करता रहेगा चीन, तैयार रहे सेना- आर्मी चीफ
इसके साथ ही सांसद से निवेशकों की समस्याओं का सामधान करने की बात करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही हम लोग एक डेलिगेशन बनाएंगे जिसमें केंद्र सरकार के मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री और आप निवेशकों में से कुछ लोग शामिल होंगे। इस डेलिगेशन में निवेशकों की समस्या का समाधान करने पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने भी निवेशकों की समस्या का समाधान निकालने के लिए अलग- अलग फ्लैट की रजिस्ट्री करने का रास्ता खोल दिया है। सांसद ने यहां निवेशकों से कहा कि ऐसा नहीं है कि बिल्डर के पास लैंडबैंक नहीं है जिसे निलाम कर के वह पैसा न जुटा पाए। उनके पास अभी भी बहुत से एसेट्स हैं। आप सभी सरकार पर विश्वास रखिए, हम लोग लगातार आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए काम कर रहे हैं।
सांसद महेश शर्मा के यहां आने पर निवेशको जमकर नारेबाजी करते हुए सांसद से पूछा कि अब केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। लेकिन फिर भी उन्हें अपने घर नहीं मिल रहे। जिसके जवाब में सांसद ने कहा कि आप सरकार पर विश्वास बनाए रखिए। जल्द ही आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।