×

नाबालिग बहनों के बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक

नोएडा में पुलिस ने दो बच्चियों के बलात्कार के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि बच्चियों का उनके पड़ोस में रहने वाले चंद्रिका उर्फ कबाड़ी ने कथित रूप से बलात्कार किया था।

Aditya Mishra
Published on: 7 April 2019 2:44 PM IST
नाबालिग बहनों के बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक
X
प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा: नोएडा में पुलिस ने दो बच्चियों के बलात्कार के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि बच्चियों का उनके पड़ोस में रहने वाले चंद्रिका उर्फ कबाड़ी ने कथित रूप से बलात्कार किया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद से फरार चल रहे चंद्रिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले चौहान ने शुक्रवार को बताया था कि पीड़ित बच्चियों की उम्र सात और पांच साल है और वे सगी बहनें हैं।

ये भी पढ़ें...नोएडा में डेढ़ करोड़ रुपये व वाहन जब्त, जांच में जुटा आयकर विभाग



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story