×

पुलिस-बदमाशों में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल, दो मौके से फरार

Gagan D Mishra
Published on: 18 Aug 2017 10:37 AM IST
पुलिस-बदमाशों में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल, दो मौके से फरार
X
पुलिस-बदमाशों में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल, दो मौके से फरार

नोयडा: नोयडा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। देर रात गश्त लगाते समय पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक बदमाश के पैर में लगी है। वहीँ दो बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने कुछ समय पहले गार्ड से लूटी डीबीबीएल बंदूक को भी बरामद किया।

नोएडा फेस-दो थाना क्षेत्र के सेक्टर 88 में देर रात एसओ कुछ सिपाहियों के साथ इलाके की गश्त कर रहे थे तभी कुछ बदमाश उन्हें देख भागने लगने। पुलिस द्वारा उन्हें रोकने पर बदमाश फायरिंग करने लगे जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी, जिसके बाद पुलिस ने चार बदमाशो को पकड़ लिया।

पुलिस की पूछताछ में घायल नसीम ने अपना पता अलीगढ़ जिला के चंदौल थाना क्षेत्र के रामपुर साहपुर गांव बताया है। वहीं अभी पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story