TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Uflex Income Tax Raid: नोएडा यूफ्लेक्स में तीसरे दिन भी IT ने मारा छापा, मिली करोड़ो की नगदी, 82 जगहों पर चल रही रेड

Uflex Income Tax Raid: विभाग की आधा दर्जन टीम कंपनी की रेड पर लगी हुई हैं। इस दौरान जिन कंपनियों के रेड की कार्रवाई हो रही है, उस कंपनी के अकाउंट डिपार्टमेंट के लोगों को आवागमन की अनुमित नहीं है।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 23 Feb 2023 12:37 PM IST
Uflex Income Tax Raid:  नोएडा यूफ्लेक्स में तीसरे दिन भी IT ने मारा छापा, मिली करोड़ो की नगदी, 82 जगहों पर चल रही रेड
X

Uflex Income Tax Raid: यूपी के नोएडा स्थित पैकेजिंग कंपनी यूफ्लेक्स की मुश्किलें दिन पर दिन और बढ़ती जा रही हैं। आयकर विभाग (आईटी) ने कर चोरी के मामले पर यूफ्लेक्स पर चल रही कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रखी है। विभाग ने गुरुवार को भी कंपनी के अगल-अगल ठिकानों पर छापा मारते हुए कार्रवाई का दायरा और बड़ा कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आईटी विभाग की टीम ने देश भर में यूफ्लेक्स अलग-अगल 82 जगहों पर छापेमारी कर रही है। इसमें केवल 32 जगहों पर कार्रवाई नोएडा में की जा रही है।

आज की कार्रवाई में मिले करोड़ों के कैश

सूत्रों के मिली जानकारी मुताबिक, यूफ्लेक्स कंपनी पर आज हो रही अलग अगल स्थानों पर छापेमारी से विभाग ने करीब 2 करोड़ का कैश बरामद किया है। शायद कैश का दायरा और बड़ा हो सकता है,क्योंकि विभाग की कार्रवाई अभी जारी है। आयकर विभाग ने अब तक कंपनी पर की गई छापेमारे से करीब 177 करोड़ रुपये टैक्स चोरी पकड़ी है। यूफ्लेक्स और इस कंपनी के मुखिया अशोक चतुर्वेंदी के ऊपर कर चोरी का बड़ा आरोप लगा है। यह कोई पहला मामला नहीं है,जबकि यूफ्लेक्स और उसके मालिक चतुर्वेंदी पर कर चोरी का मामला सामने आया है। इससे पहले भी कंपनी पर आयकर विभाग कार्रवाई कर चुका है।

मंगलवार से चल रही रेड

आयकर विभाग ने नोएडा स्थित यूफ्लेक्स कंपनी के अलग अगल स्थानों पर 21 फरवरी, मंगलवार को सुबह 6 बजे छापेमारी की थी। विभाग ने यह कार्रवाई टैक्स चोरी और अनअकाउंटेड ट्रांजेक्सशन की सूचना मिलने पर की है। टीम मंगलवार को कंपनी के देश भर में 64 जगहों पर रेड मारी थी। इसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 20 ठिकानों पर कार्रवाई की थी। कंपनी का कारोबार देश के कई राज्यों में फैला हुआ है। इसको देखते हुए आयकर विभाग ने दिल्ली, गुजरात, एमपी, तमिलनाडु और मुंबई सहित अन्य जगहों पर कार्रवाई की है। कर चोरी की सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग लगातार कंपनी के खातों पर नजर रख रही थी। इसकी गड़बड़ी मिलती ही विभाग ने मंगलवार को कंपनी देश भर में स्थित ठिकानों पर रेड मार दी।

इतने दिन चलेगी कार्रवाई

आयकर विभाग के सूत्रों में बताया कि कंपनी पर रेट की कार्रवाई मंगलवार से शुरू हुई है और यह लगातार चार दिनों तक जारी रहेगी। आज रेड का तीसरा दिन है। और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की होगी। सूत्रों ने बताया कि विभाग की आधा दर्जन टीम कंपनी की रेड पर लगी हुई हैं। इस दौरान जिन कंपनियों के रेड की कार्रवाई हो रही है, उस कंपनी के अकाउंट डिपार्टमेंट के लोगों को आवागमन की अनुमित नहीं है। इस दौरान इन लोगों के मोबाइल और लैपटॉप से कंपनी से जुड़ी सभी जानकारी निकाली जा रही है।



\
Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story