×

Bhoot Wala Gang in Noida: क्या है नोएडा में घूम रहे भूत वाले गैंग का सच, महिलाओं को इसलिए बनाते हैं अपना शिकार

Bhoot Wala Gang in Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में इस समय भूत वाला गैंग सक्रिय है ये खासकर महिलाओं को अपना निशाना बनाता है आइये जानते हैं क्या है इसका पूरा सच।

Network
Newstrack Network
Published on: 25 Aug 2024 9:30 AM IST (Updated on: 25 Aug 2024 9:30 AM IST)
Bhoot Wala Gang in Noida
X

Bhoot Wala Gang in Noida (Image Credit-Social Media)

Bhoot Wala Gang in Noida: आजकल नोएडा में एक ऐसा गैंग घूम रहा है जो महिलाओं को अपना शिकार बना रहा है। इस मामले के सामने आते ही सभी दहशत में आ गए हैं। आइये जानते क्या है इस भूत वाले गैंग का पूरा सच और आखिर क्यों और कैसे बनाते हैं ये महिलाओं को अपना शिकार।

दरअसल नोएडा से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसके बारे में जिसने भी सुना वो दंग रह गया। ये भूत गैंग महिलाओं को अपना निशाना बना रहा है और वो इन्हे सम्मोहित कर लेता है। ये काम ये गैंग पीपल के पेड़ के नीचे करता है जिसके बाद ये लूटपाट करता है।

ये गैंग ये भी दावा करता है कि ये भूत प्रेत भगा देता है और महिलाएं आसानी से इनके झांसे में आ जाती हैं। वहीँ अपने इस कारनामे को अंजाम देने के लिए ये गैंग उन महिलाओं को ढूंढता है जो अपने जीवन में बेहद परेशान रहतीं हैं और उनका जीवन कई सारी परेशानियों से घिरा हुआ है।

ये गैंग महिलाओं को एक पीपल के पेड़ के नीचे बिठाता है और इसके बाद एक पीपल का पत्ता तोड़कर उनके हांथ पर रख देता है। भूत भगाने का बोलकर ये गैंग महिला से उनके सभी ज़ेवर नीचे उतारकर रख देने को बोलता है इसके बाद उनके हांथ पर रखे पीपल के पत्ते को पीछे की तरफ फेकने को कहता है। इसके बाद वो महिला से पीछे मुड़कर न देखने के लिए भी कहते हैं। वो उन्हें ये कहकर पीछे मुड़कर नहीं देखने से मना करते हैं अगर उन्होंने पीछे देख लिया तो भूत भागेगा नहीं। महिलाएं आसानी से इन बाबाओं के चक्कर में आ जातीं हैं और भूत का तो नहीं पता लेकिन ये बाबा ज़रूर भाग जाते हैं।

अभी तक ये गैंग कई महिलाओं को चूना लगा चुका है जिसकी शिकायत भी कई महिलाओं ने दर्ज करवाई। ये गैंग फिलहाल नोएडा में सक्रिय है। ऐसे में महिलाओं के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है जिससे वो इस तरह के बाबाओं के चक्कर में न पड़ें।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story