×

International Trade Show: खूबसूरती देख मंत्रमुग्ध हुए सीएम, बदलते यूपी की कहानी बयां कर रहे मॉडल को देर तक निहारा

International Trade Show: व्यस्तता के बाद भी मुख्यमंत्री ने कुछ मिनटों तक उत्तर प्रदेश के गांवों में आई जल क्रांति को प्रदर्शित कर रहे "हर घर जल गांव" के मॉडल को देखा और मुस्कुराए।

Network
Newstrack Network
Published on: 25 Sept 2024 4:57 PM IST
International Trade Show ( Pic- Newstrack)
X

International Trade Show ( Pic- Newstrack)

International Trade Show: नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जल जीवन मिशन के स्टाल पर प्रदर्शित "हर घर जल गांव" मॉडल उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बन गया। इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह के बाद अलग-अलग स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब जल जीवन मिशन के "हर घर जल गांव" के मॉडल पर पहुंचे, तो उन्होंने कार्ट की रफ्तार को धीमा करवाकर बदलते उत्तर प्रदेश की कहानी बयां कर रहे इस मॉडल को निहारा।

व्यस्तता के बाद भी मुख्यमंत्री ने कुछ मिनटों तक उत्तर प्रदेश के गांवों में आई जल क्रांति को प्रदर्शित कर रहे "हर घर जल गांव" के मॉडल को देखा और मुस्कुराए। स्टाल पर दिखाई दे रही नल की टोंटी और उसमें से हो रही स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री स्टॉल पर उपस्थित लोगों की भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी "हर घर जल गांव" मॉडल को देखकर खुशी जाहिर की और हाथ हिलाकर स्टॉल पर उपस्थित भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया।

वहीं नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने करीब 15 मिनट तक "हर घर जल गांव" मॉडल का अवलोकन किया। इस मौके पर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव और वरिष्ठ मीडिया सलाहकार राधाकृष्ण त्रिपाठी ने उन्हें पूरे स्टॉल की जानकारी दी।

देश-विदेश से मेहमानों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हर घर नल से जल योजना

इंटरनेशनल ट्रेड शो के पहले दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन की "हर घर जल योजना बड़े निवेशकों, उद्योगपतियों, देशी-विदेशी मेहमानों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। बदलते यूपी की नई तस्वीर पेश करता नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के स्टाल पर पूरे दिन ट्रेंड शो में हिस्सा लेने पहुंचे बड़ी संख्या में देशी-विदेशी मेहमानों का आए। इस दौरान मेहमानों ने फोटो गैलरी के जरिए उत्तर प्रदेश के जरिए प्रदेश के हर गांव तक नल कनेक्शन पहुंचाने की उपलब्धि के बारे में जाना। वहीं बुंदेलखंड और विन्ध्य के बीहड़ क्षेत्रों में किस तरह से पानी पहुंचाया गया। इसकी जानकारी भी विभाग के अधिकारियों से ली।

आल्हा की लाइव प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए मेहमान

जल जीवन मिशन के "हर घर जल गांव" मॉडल में बने चौपाल केन्द्र पर बुंदेलखंडी आल्हा की लाइव प्रस्तुति ने ट्रेड शो देखने आए लोगों को दिल जीत लिया। लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बड़ी संख्या में लोग स्टॉल पर आए और आल्हा की लाइव धुन पर झूमते नजर आए। आल्हा के माध्यम से लोगों ने ये भी जाना कि किस तरह से बुंदेलखंड और प्रदेश के अन्य हिस्सों में पानी पहुंचा और इस पानी से लोगों का जीवन कैसे खुशहाल बना है।

जल जीवन मिशन का सतरंगी मोर देख मेहमान बोले “जरा सेल्‍फी हो जाए”

हर घर तक नल पहुंचने के लिए लोगों के जीवन में कैसा बदलाव आया। इसकी कहानी बयां करता हुआ राष्ट्रीय पक्षी मोर का प्रोटो टाइप यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा। मोर के पंखों पर लगी जल जीवन मिशन की उपलब्धियों के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने सेल्फी ली। इसके अलावा स्टॉल पर बने रसोई घर, पंचायत घर पर पहुंचे निवेशकों, उद्यमियों के साथ महिलाओं व युवाओं ने सेल्फी ले। अपने पलों को यादगार बनाया।

438 स्क्वायर मीटर में तैयार किया गया है जल जीवन मिशन का मॉडल गांव

जल जीवन मिशन का "हर घर जल गांव" मॉडल हॉल-7 में 438 स्क्वायर मीटर एरिया में बना हुआ है। इस .मॉडल गांव में एक तरफ जहां ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जल पहुंचने के बाद आए बदलावों को प्रदर्शित किया गया है। वहीं टाइम वॉल के जरिए उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की यात्रा को प्रदर्शित किया गया है। मॉडल विलेज में प्राइमरी स्कूल, पंचायत घर, सीएम आवास योजना, इज्जत घर, पानी की टंकी का निर्माण किया गया है।

स्टॉल की एंट्री पर टोटी से निकलते पानी धार बता रही गांव तक पहुंची खुशियों की कहानी

स्टॉल के एंट्री प्वाइंट पर एक विशाल टोटी से निकलते पानी और मटके का प्रोटोटाइप लगाया गया है। मॉडल विलेज के मुख्य द्वारा पर ही विशाल एलईडी पैनल लगाए गए हैं। जिसमें जल जीवन मिशन के कार्यों को दिखाया जाएगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story