TRENDING TAGS :
Noida: कंपनी के अंदर पंखे से लटका मिला कर्मचारी का शव, हालत देख उड़े लोगों के होश
Noida: गुरूवार सुबह जब कंपनी में काम करने वाले अन्य लोग वहां पहुंचे तो कंपनी के अंदर पंखे से लटक रहे दीप के शव को देख सकते में रह गये।
noida news
Noida News: फेस वन थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ में स्थित एक कंपनी में गुरूवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब कंपनी में काम करने वाले एक युवक का शव संदिग्धा परिस्थितियों में कंपनी के अंदर लगे पंखे से लटकता हुआ है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के साथ पहुंची फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किये हैं। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। आसपास के लोग युवक की हत्या किये जाने का संदेह जता रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय दीप सेक्टर- 9 में स्थित एक कंपनी में काम करता था। गुरूवार सुबह जब कंपनी में काम करने वाले अन्य लोग वहां पहुंचे तो कंपनी के अंदर पंखे से लटक रहे दीप के शव को देख सकते में रह गये। लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के साथ पहुंची फारेंसिक टीम ने मौके से मिले सभी साक्ष्य को एकत्रित किया है। पुलिस मामले को लेकर कंपनी में कार्यरत लोगों से पूछताछ कर रही है।
वहीं पुलिस ने कंपनी के एक अधिकारी को भी हिरासत में लिया है। हालांकि युवक की मौत कैसे हुई। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। हालांकि क्षेत्र में यह बात की चर्चा तेज है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को पंखे से लटका दिया है। पुलिस हर पहलु पर गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है।
थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने इस घटना के संबंध में बताया कि सेक्टर- 9 में स्थित एक कंपनी में पंख से लटका हुआ युवक का शव मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।