TRENDING TAGS :
Noida News: नोएडा सेक्टर 18 में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे, बचाव के लिए टीम पहुंची
Noida News: नोएडा के सेक्टर 18 में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगी गई है। जिसमें अभी तक कई लोग फंसे हुए हैं।
Noida News: नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित एक इमारत में आग लग गई है। आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन जानकारी ये सामने आई है कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जहाँ आग लगी है वहां कुछ लोग फंसे हुए हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां उसे बुझाने के लिए पहुँच गई है।
नोएडा के कृष्णा अपरा प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी है। आग लगने के तुरंत बाद ग्राउंड फ्लोर वाले तो खुद को बचने में सफल रहे लेकिन जो लोग ऊपर के फ्लोर में थे वो अंदर ही फंस गए। आगे लगने के बाद ऊपर के फ्लोर पर भी धुंआ भर गया। जिसके चलते वहां फंसे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी तभी उन्होने ऊपर के फ्लोर के कांच के शीशे तोड़ डाले। अपनी जान बचाने के लिए ऊपर वाले लोग रस्सी के सहारे नीचे उतर रहे थे। आग लगने के बाद की वीडियो भी सोशल मीडिया सामने आई है। जिसमें लोग रस्सियों के सहारे नीचे उतर रहे हैं।
लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक़ इस भीषण आग के चलते 12 लोग घायल हो गए हैं। किसी के जान माल की हानि नहीं हुई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।