TRENDING TAGS :
Noida Farmers Protest : आंदोलन हुआ और तेज, दलित प्रेरणा स्थल कराया गया खाली, कई किसान हिरासत में
Noida Farmers Protest : नोएडा में अधिग्रहित की गई जमीनों के मुआवजे को बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने अपना प्रदर्शन सोमवार से शुरू किया है, जो एक बार फिर तेज होता हुआ दिखाई दे रहा है।
Noida Farmers Protest : नोएडा में अधिग्रहित की गई जमीनों के मुआवजे को बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने अपना प्रदर्शन सोमवार से शुरू किया है, जो एक बार फिर तेज होता हुआ दिखाई दे रहा है। किसान संगठन और पुलिस के की बीच हुई वार्ता के बाद किसानों ने अपने आंदोलन को एक्सप्रेस-वे से दलित प्रेरणा स्थल में स्थानांतरित कर लिया था, लेकिन पुलिस और प्रशासन अब उन्हें यहां से भी खदेड़ रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कई किसानों को भी हिरासत में ले लिया है, जिसे लेकर हंगामा और तेज हो गया है।
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है। इसलिए शांति से प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि दलित प्रेरणा स्थल में शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने जबरिया तरीके से हटाने का प्रयास किया है।
किसानों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता : टिकैत
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि देश में एक बड़ा संघर्ष होगा। किसानों की आवाज को दबाया और कुचला नहीं जा सकता है। उन्होंने आंदोलन को जारी रखने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह दो घंटे के अंदर नोएडा पहुंच रहे हैं। किसान नेताओं को जहां भी गिरफ्तार करके रखा गया है, वहीं पर वह बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि मुआवजे को लेकर किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है।
पुलिस पर लगाया परेशान करने का आरोप
किसान नेताओं ने पुलिस-प्रशासन पर परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दलित प्रेरणा स्थल पर धरना प्रदर्शन कर रहे 100 से अधिक किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और बसों से भरकर कहीं और लेकर चले गए हैं। पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई से किसानों में काफी गुस्सा है। किसान अब संसद का घेराव करना चाहते हैं, इसलिए वह दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं।
किसानों ने दिया था एक सप्ताह का समय
बीते सोमवार को किसान संगठनों के नेता और पुलिस अधिकारियों के बीच वार्ता हुई थी। इसके बाद किसानों ने अपने आंदोलन को नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल में शांतिपूर्वक स्थानांतरित कर लिया था। इसके साथ ही अधिकारियों ने उनसे वादा किया था कि उनकी मांगों को यूपी के मुख्य सचिव के सामने रखा जाएगा। इस वादे का बाद किसानों ने सरकार को एक सप्ताह का समय दिया था। हालांकि मंगलवार की सुबह से पुलिस ने किसानों से प्रेरणा स्थल को भी खाली करवा लिया है।
किसानों से एकजुट होने की अपील
इसके बाद किसान नेताओं ने सभी किसानों से एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने दलित प्रेरणा स्थल से अनुचित तरीके से गिरफ्तार किया है। यह सरकार की तानाशाही है। राकेश टिकैट से इसे लेकर आपातकालीन पंचायत बुलाई है।