TRENDING TAGS :
Noida News: धूं-धूं कर जला नोएडा का गर्ल्स हॉस्टल, 160 लड़कियों की जिंदगी खतरे में, जान बचाने के लिए बालकनी से कूदी
Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क के पास अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसमें हॉस्टल की लड़कियां आग से जान बचाने के लिए बालकनी से कूदती नजर आ रही है।
Noida News
Noida News: ग्रेटर नोएडा के अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल से एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि हॉस्टल के इमारत में भीषण आग लग गई है। जिससे जान बचाने के लिए लड़कियां बालकनी से कूद रही है। जैसे ही हॉस्टल में आग लगी चारो तरफ अफरा - तरफी मच गई। लड़कियां चीखने- चिल्लाने लग गई। हॉस्टल में आग इतनी भीषण थी कि पूरी इमारत में धुंआ भर गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम लड़कियों को बाहर निकालने में लग गई।
बताया जा रहा है कि आग के समय 160 लड़कियां हॉस्टल में थी। जिन्हे रेस्क्यू टीम द्वारा एक घण्टे के अंदर बाहर निकाल लिया गया था। और दमकल विभाग की टीम ने एक घंटे के अंदर ही आग पर काबू भी पा लिया था। आग लगने की वजह फिलहाल एसी का कंप्रेसर फटना बताया जा रहा है।
धुएं से भर गया था हॉस्टल
नॉलेज पार्क स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग को शाम 5:25 बजे सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत टीम मौके पर पहुंची। दूसरी मंजिल पर आग फैलने से पूरा हॉस्टल धुएं से भर गया, जिससे छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। दमकल कर्मियों ने तत्काल बचाव अभियान चलाया और 160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण एक कमरे में लगे एसी का कंप्रेसर फटना बताया जा रहा है, हालांकि, फायर विभाग विस्तृत जांच कर रहा है।
राहत बचाव में लगी टीम
बचाव कार्य के दौरान एफएसओ विनोद कुमार पांडे खुद टीम के साथ अंदर पहुंचे और छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला। अधिक धुआं होने के कारण उन्होंने बीए सेट (ब्रीदिंग अपरेटस) पहनकर अभियान चलाया, जिससे उनके हाथ में छाले पड़ गए।
आग लगने के दौरान हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई थी। घबराई छात्राओं ने चीख-पुकार मचाई और मदद के लिए पुकार लगाई। इसी बीच, दूसरी मंजिल पर फंसी एक छात्रा ने घबराकर छलांग लगा दी, जिससे वह घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के बाद हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस और अग्निशमन विभाग यह जांच कर रहा है कि क्या हॉस्टल में आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम थे और संचालन के लिए आवश्यक एनओसी ली गई थी या नहीं।