×

Noida News : फ्लैट में ही उगाने लगा था गांजा... विदेशों से मंगवाए बीज, अब ऐसे हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में अपार्टमेंट के अंदर गांजा की खेती करने और उसे डार्क वेब पर बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 12 Nov 2024 10:05 PM IST
Noida News : फ्लैट में ही उगाने लगा था गांजा... विदेशों से मंगवाए बीज, अब ऐसे हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
X

Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में अपार्टमेंट के अंदर गांजा की खेती करने और उसे डार्क वेब पर बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि राहुल चौधरी कथित तौर पर बिल्डिंग की 10वीं मंजिल पर अपने फ्लैट में गांजे की कई किस्में उगा रहा था, इसके लिए अत्याधुनिक सेटअप बना रखा था।

ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त साद मिया खान के मुताबिक, राहुल चौधरी के अपार्टमेंट से 80 पौधे और 2 किलो से अधिक गांजा जब्त किया गया है। वह करीब छह महीने से अपने अपार्टमेंट में ही गांजा की अवैध खेती कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह वेब सीरीज से प्रेरित होकर अपार्टमेंट में ही खेती करने लगा। उन्होंने बताया कि आरोपी राहुल को पुलिस और एंटी-नारकोटिक्स टीम ने संयुक्त रूप से बीटा-2 इलाके में पी-3 राउंडअबाउट के पास से गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस ने पार्श्वनाथ पैनोरमा के फ्लैट नंबर 1001 और टॉवर 5 पर छापेमारी के दौरान 2 किलोग्राम गांजा और पौधे बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कथित तौर पर उन्नत एरोपोनिक तकनीकों का उपयोग करके गांजे की खेती कर रहा था। खेती करने के तरीके के लिए ऑनलाइन सहारा लिया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने फ्लैट के अंदर तापमान, प्रकाश और आर्द्रता को नियंत्रित करने के लिए विशेष उपकरणों को लगा रखा था।

ये हुआ बरामद

बताया जा रहा है कि आरोपी ने कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय वेबसाइटों के माध्यम से बीज मंगवाए थे और खरीदारों से संवाद करने के लिए एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता था ताकि किसी को पता न चल सके। उसने अवैध कार्य के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि इस सेटअप की लागत प्रति पौधा 5,000 से 7,000 रुपए के बीच होगी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान उर्वरक, कीटनाशक, पैकेजिंग आइटम और डिजिटल तराजू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story