×

Noida Fire News: नोएडा के सेक्टर 74 के लोटस बैंक्वेट हॉल में लगी आग, 1 की मौत

Noida Fire News: नोएडा के सेक्टर 74 स्थित लोटस बैंक्विट हॉल में आग लग गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 30 Oct 2024 8:34 AM IST (Updated on: 30 Oct 2024 8:57 AM IST)
Noida Fire News: नोएडा के सेक्टर 74 के लोटस बैंक्वेट हॉल में लगी आग, 1 की मौत
X

Noida Fire News: नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-74 में सर्फाबाद स्थित एक निर्माणाधीन बैंक्वेट हाल में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि तुरंत ही पूरे वैंक्वेट हॉल में आग लग गई। और उस पर काबू नहीं पाया जा सका। इस हादसे की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद पुलिस और दमकल विभागकर्मियों ने लगभग 15 गाडियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान आग की चपेट में आने के कारण वहां काम करने वाले एक युवक की मौत हो गई।

नोएडा डीसीपी ने क्या कहा

नोएडा डीसीपी रामबदन सिंह ने इस हादसे को लेकर कहा, “सेक्टर 74 में निर्माणाधीन लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में रात 3:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। 3:40 बजे दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने में काफी समय लगा। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी सूचना मिली की कि इस घटना में परमिंदर नामक एक इलेक्ट्रीशियन की जलने से मृत्यु हो गई है।ऑपरेशन जारी है।”

लकड़ी से बना था पूरा बैंक्वेट हाल

जिस वैक्वेट हॉल में आग लगी है बताया जा रहा है कि वो पूरा स्ट्रक्चर लकड़ी का बना हुआ था। जिसकी वजह से आग काफी तेजी से फ़ैल गई और दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया। बताया जा रहा है कि लकड़ी के स्ट्रक्चर बने होने की वजह से दमकल विभाग एक तरफ आग बुझाती दो दूसरी तरफ आग और तेज हो जाती थी। डीसीपी रामबदन सिंह के अनुसार इस आग की चपेट से एक इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई। जिसकी पहचान परविन्द्र के नाम से हुई है। आपको बता दें कि फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस टीम के अलावा डीसीपी नोएडा, सीएफओ गौतमबुद्धनगर और अन्य अधिकारीगण मौजूद है। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story