×

Noida News: नोएडा वाले निकले सबसे बड़े शराबी, पी गये 2100 करोड़ की शराब

Noida News: नोएडा में पिछले नौ महीनों में करीब 2,100 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है, जो 2023 की इसी अवधि में हुई शराब बिक्री से 12 प्रतिशत अधिक है।

Network
Newstrack Network
Published on: 4 Jan 2025 5:33 PM IST
Representative Image
X

Representative Image (Photo: Social Media)

Noida News: नोएडा में पिछले नौ महीनों में करीब 2,100 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है, जो 2023 की इसी अवधि में हुई शराब बिक्री से 12 प्रतिशत अधिक है। 2023 में इस अवधि के दौरान 1,900 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 2024 के अप्रैल से दिसंबर तक गौतम बुद्ध नगर की विभिन्न शराब दुकानों पर कुल 2,100 करोड़ रुपये की शराब बिकने में सफल रही, जिसमें अंग्रेजी और देसी शराब के अलावा बियर भी शामिल है।

उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान देसी शराब की बिक्री 1,078,65,84 लीटर, अंग्रेजी शराब की बिक्री 89,76,540 लीटर और बियर की बिक्री 2,14,76,507 लीटर रही। इसके अलावा, गौतम बुद्ध नगर में कुल 564 शराब की दुकानें हैं। अधिकारी ने यह भी बताया कि इस अवधि के दौरान मुद्रित कीमत से अधिक मूल्य पर शराब बेचने वाले 74 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, ऐसे दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं और सेल्समैन को निलंबित किया गया है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story