×

Noida Traffic Advisory: नोएडा जाने से पहले देख लें कहां बंद रहेंगी सड़कें, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

Noida Traffic Advisory: यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले नोएडा अथॉरिटी ने रूट डायवर्जन के निर्देश दिये हैं। देखें ट्राफिक एडवाइजरी।

Aniket Gupta
Published on: 25 April 2024 8:37 AM GMT
Noida Traffic Advisory: नोएडा जाने से पहले देख लें कहां बंद रहेंगी सड़कें, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी
X

Noida Traffic Advisory: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव कल यानी 26 अप्रैल को है। यूपी की 8 सीटों पर कल वोटिंग होगी। इन सीटों में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल है। दूसरे चरण के चुनाव के तहत यूपी के फेज 2 नोए़डा स्थित फूल मंडी का ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। कल चुनाव समाप्त होने के बाद ईवीएम फूल मंडी में जमा की जाएगी। इसी को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से नोएडा फूल मंडी का रूट डायवर्जन रहेगा। इस रूट डायवर्जन को आज से ही लागू कर दिया गया है। डीसीपी ट्रैफिक यादव के अनुसार, नोएडा फूल मंडी तिराहा से सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक तक फूल मंडी के गेट नंबर-3, 4 व 2 के सामने रोड बाधित रहेगा। चालक हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये रोड रहेंगे प्रतिबंधित




  • सूरजपुर की ओर से कुलेसरा होकर फेज-2 नोएडा की ओर आने वाले डीएससी रोड पर सभी प्रकार के माल गाड़ियों का आवागमन बाधित रहेगा।
  • भंगेल, जेपी फ्लाईओवर से गेझा तिराहे, एनएसइजेड होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले डीएससी रोड पर सभी प्रकार की माल गाड़ियों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • पंचशील, एल्डिको सेक्टर-93 की ओर से सेक्टर-83 याकूबपुर, सेक्टर-87 नयागांव, सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक, एनएसइजेड, फेज-2 होकर सूरजपुर की ओर जाने वाला मार्ग भी प्रतिबंधित रहेगा।
  • सोहरखा, सेक्टर-78 की ओर से ककराला फेज-2 होकर डीएससी मार्ग की ओर आने वाले मार्ग पर भी सभी प्रकार की मालगाड़ियां प्रतिबंधित रहेगी।

ऐसा रहेगा यातायात




  • सूरजपुर से कुलेसरा डीएससी रोड होकर फेज-2 नोएडा की ओर जाने वाली मालगाड़ियां कच्ची सड़क तिराहा से दाहिने टर्न कर इंडस्ट्रियल एरिया मार्ग ईकोटेक-3 होकर आगे की ओर जा सकेंगी।
  • भगेल, जेपी फ्लाई ओवर से गेझा तिराहे होकर सूरजपुर की ओर डीएससी रोड पर जाने वाले सभी मालवाहक वाहन गेझा तिराहा से दाहिने टर्न, यूटर्न कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, परी चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • फूल मंडी तिराहा से सेक्टर-88 चौक तक मार्ग बंद रहेगा। मार्ग से जाने वाला यातायात कोतवाली फेज-2 तिराहा से लावा कंपनी तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • पंचशील, एल्डिको सेक्टर-93 की ओर से सेक्टर-83 याकूबपुर, सेक्टर-87 नयागांव, सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक, एनएसइजेड, फेज-2 होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन पंचशील अंडरपास, सेक्टर-93 से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, परी चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • सोहरखा, सेक्टर-78 से ककराला फेस-2 होकर डीएससी मार्ग की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन पर्थला, किसान चौक, बिसरख होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

शाम चार बजे से हापुड़ रोड पर रहेगा डायवर्जन

कल वोटिंग के बाद गोविंदपुरम अनाज मंडी में ईवीएम रखे जाने के कारण हापुड़ रोड पर भी डायवर्जन किया जाएगा। शाम चार बजे से हापुड़ चुंगी से अनाज मंडी की तरफ एवं डासना फ्लाईओवर से अनाज मंडी की तरफ जाने वाली भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। हल्के वाहनों के लिए एनडीआरएफ कट और संतोष मैक्सवेल अस्पताल के बीच आवाजाही बंद रहेगी।

Aniket Gupta

Aniket Gupta

Senior Content Writer

Aniket has been associated with the journalism field for the last two years. Graduated from University of Allahabad. Currently working as Senior Content Writer in Newstrack. Aniket has also worked with Rajasthan Patrika. He Has Special interest in politics, education and local crime.

Next Story