×

Noise pollution पर कार्यवाही के लिए उड़न दस्तों का गठन

Rishi
Published on: 12 March 2018 9:25 PM IST
Noise pollution पर कार्यवाही के लिए उड़न दस्तों का गठन
X

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में राज्य सरकार ने बताया है कि ध्वनि प्रदूषण की शिकायतों पर त्वरित जांच व कार्यवाही के लिए प्रत्येक जनपद में उड़न दस्तों का गठन किए जाने के निर्देश सभी जिला व पुलिस प्रशासन को भेजे गए हैं। 10 मार्च को प्रमुख सचिव, गृह के द्वारा जारी इस शासनादेश की जानकारी राज्य सरकार ने कोर्ट में दी है। इस पर कोर्ट ने ध्वनि प्रदुषण के मामले की अगली सुनवाई पर प्रमुख सचिव, गृह व चेयरमैन, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को उपस्थित रहने का आदेश दिया है।

ये भी देखें :मंत्री रीता जोशी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया जमानती वांरट,सुनवाई 27 अप्रैल को

यह आदेश जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस अब्दुल मोईन की बेंच ने स्थानीय अधिवक्ता मोतीलाल यादव की जनहित याचिका पर दिया। याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से हलफनामा दाखिल करते हुए, कोर्ट के पूर्व के आदेशों के अनुपालन की जानकारी दी गई। हलफनामा के साथ 10 मार्च का शासनादेश भी सरकार के द्वारा पेश किया जिसमें वर्ष 2010 के एक शासनादेश के अनुसार ध्वनि प्रदूषण की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के लिए उड़न दस्ते बनाने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को दिए गए हैं। उक्त उड़न दस्ते में तीन अधिकारी शामिल किए जाएंगे। जिसमें एक जिला प्रशासन द्वारा नामित अधिकारी, सम्बंधित थाने का थानाध्यक्ष अथवा उसका प्रतिनिधि और यूपी प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित क्षेत्रीय अधिकारी शामिल होंगे। उड़न दस्तों का यह भी दायित्व होगा कि वे उन धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों का औचक निरीक्षण करें जहां लाउडस्पीकर आदि का नियमित रूप से प्रयोग होता है।

यह भी स्पष्ट किया गया है कि अधिकृत प्राधिकारी के अनुमति से ही धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग किया जाएगा। वहीं याची मोतीलाल यादव ने बताया कि सुनवाई के दौरान कोर्ट सरकार के जवाब से पूर्णतः संतुष्ट नहीं हुई व अगली सुनवाई पर प्रमुख सचिव, गृह और चेयरमैन, यूपी प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड को उपस्थित रहने का आदेश दिया। सोमवार को भी सुनवाई के दौरान दोनों अधिकारी कोर्ट में उपस्थित हुए।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story