×

नामजद आरोपी की पत्नी ने बच्चे और पति के सामने खुद को मारी गोली

Newstrack
Published on: 16 March 2016 10:56 AM IST
नामजद आरोपी की पत्नी ने बच्चे और पति के सामने खुद को मारी गोली
X

कानपुर: एक हत्या के मामले में नामजद आरोपी की पत्नी ने पति से विवाद के बाद अपने मासूम बच्चे और पति के सामने ही खुद को तमंचे से गोली मार कर जान दे दी। पुलिस को कंट्रोल रूम पर हत्या की सूचना मिलने से पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती मृतका को उसका पति हैलट हॉस्पिटल ले जा चुका था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्या है मामला ?

-घटना कानपुर में बिधनू के बघारा गांव की है।

-मूलरूप से बांदा जिले में रहने वाला उदयभान अपनी पत्नी मंजू(27) और बेटे प्रभात(6) के साथ रहता है।

-वह इलाके के ही एक फार्म हाउस में सिक्युरिटी गार्ड का काम करता था।

-5 मार्च को उसी फार्म हाउस के पास ही सिक्युरिटी कंपनी के सुपरवाइजर का जला हुआ शव मिला।

-उस मामले में उदयभान को मृतक के परिजनों ने हत्या के मुकदमे में नामजद किया था ।

-इस मामले के बाद उदयभान का परिवार राजेश दीक्षित के मकान में किराये पर रहने गया था।

शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद

-घटना मंगलवार रात की है ।

-मृतका के बेटे प्रभात ने बताया कि मां और पिता में शराब पीने को लेकर विवाद चल रहा था।

-जिसके बाद मां ने पिता का तमंचा लेकर खुद के मुंह में गोली मार ली।

-मां वहीँ गिर गई, जिसके बाद पिता उसे ठेले पर लादकर ले गए।

prabhaat मृतका का बेटा प्रभात

बच्चे के बयान से घटना में संदेह

-बच्चे की कहानी के मुताबिक मंजू ने खुद को गोली मारी है।

-लेकिन, तमंचा वहां कैसे आया ?

-मंजू ने खुद को कनपटी पर गोली मारने के बजाये मुंह में गोली क्यों मारी?

-यह कुछ बाते मामले को संदेहजनक बता रही हैं।

क्या कहती है पुलिस ?

-बिधनू थानाध्यक्ष ब्रजेश यादव के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है।

-शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जांच में जुटी पुलिस जांच में जुटी पुलिस



Newstrack

Newstrack

Next Story