×

UP MLC Elections 2023: यूपी में 5 MLC सीटों पर आज से नामांकन, 30 जनवरी को मतदान और 2 फरवरी को मतगणना

UP MLC Elections 2023 News: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की पांच सीटों पर आज गुरूवार 5 जनवरी से नामांकन शुरू हो गया है। जबकि 30 जनवरी को 17 जिलों के 321 बूथों पर मतदान होगा। तो वहीं 2 फरवरी को मतगणना होगी।

Prashant Dixit
Published on: 5 Jan 2023 2:14 PM IST
UP MLC Elections 2023 News
X

UP MLC Elections 2023 News (Social Media)

UP MLC Elections 2023 News: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की पांच सीटों पर आज गुरूवार 5 जनवरी से नामांकन शुरू हो गया है। जबकि 30 जनवरी को 17 जिलों के 321 बूथों पर मतदान होगा। वहीं, 2 फरवरी को मतगणना होगी। इन पांच सीट में तीन खंड स्नातक गोरखपुर-फैजाबाद, बरेली-मुरादाबाद और कानपुर खण्ड स्नातक और दो खंड शिक्षक क्षेत्रों इलाहाबाद-झांसी और कानपुर खण्ड शिक्षक के लिए है। इस चुनाव के लिए अधिसूचना निर्वाचन आयोग द्वारा कुछ दिन पहले जारी की गई थी।

एमएलसी की खाली सीटों पर चुनाव

यूपी की 5 विधान परिषद सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के पत्र के अनुसार 5 जनवरी से 12 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया होगी। ये नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। जबकि 16 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी। सभी पांच सीटों के 17 जिलों के 321 बूथों पर 30 जनवरी को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। तो वही इस चुनाव के नतीजे 2 फरवरी को आएंगे।

12 फरवरी को कार्यकाल होगा समाप्त

जिन सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हो रहे है। उसमें 1 - गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक से देवेंद्र प्रताप सिंह, 2 - कानपुर खण्ड स्नातक से अरुण पाठक और 3 - बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक से डॉ जय पाल सिंह व्यस्त का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। वहीं 1 - इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक से सुरेश कुमार त्रिपाठी और 2 - कानपुर खण्ड शिक्षक से राजबहादुर सिंह चंदेल का 12 फरवरी 2023 को कार्यकाल पूरा हो रहा है।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story