TRENDING TAGS :
UP पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए नामांकन शुरू, दो दिन चलेगी प्रक्रिया
UP पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी
लखनऊ: यूपी पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज यानी 3 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया 4 अप्रैल तक चलगी। इस प्रक्रिया के तहत यूपी के 18 जिलों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल करेंगे।
रायबरेली के 18 ब्लाकों में नामांकन की व्यवस्था
इस दौरान राज्य के इन 18 जिलों के सभी विकास खंड मुख्यालयों पर नामांकन पत्र सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच दाखिल किये जाएंगे। वहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एडीएम प्रशासन की कोर्ट में जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन की व्यवस्था की गई है। रायबरेली के 18 ब्लाकों में बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान और वार्ड मेंबरों के नामांकन की व्यवस्था की गई है।
नामांकन केंद्रों पर सुरक्षा और कोविड-19 के मानकों को पूरा करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पंचायत चुनाव के रिटर्निंग अफसर राम अभिलाष की माने तो पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 8:00 बजे से शुरू हो गई है, एडीएम कोर्ट में जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन के लिए सात काउंटर बनाए गए हैं और नामांकन कक्ष में प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक को प्रवेश दिया जाएगा।
जबकि नामांकन परिसर में प्रत्याशी और उसके समर्थकों को आने की अनुमति मिलेगी। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए नामांकन परिसर में बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी करने वाले उम्मीदवारो को कोविड नियमों का पालन करना होगा।
इन जिलों में हो रहा पहले चरण का नामांकन
निर्वाचन आयोग ने इस बार पंचायत चुनाव चार चरण में कराने का ऐलान किया है। पहले चरण में जिन 18 जिलों में नामांकन हो रहे हैं उनमें आगरा, गोरखपुर, सहारनपुर, गाजियाबाद, अयोध्या, रामपुर, बरेली, हाथरस, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, जौनपुर और भदोही शामिल हैं।
रिपोर्ट: नरेंद्र सिंह