TRENDING TAGS :
सांसद रमाशंकर कठेरिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट
विशेष न्यायालय में हाजिर न होने पर सांसद रमाशंकर कठेरिया के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने का आदेश किया।सांसद पर आरोप हैं कि 13मार्च 2013 को राजा की मण्डी रेलव स्टेशन पर पूर्व पूर्व सुनियोजित योजना के तहत सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिना टिकट पकड़े गये यात्रियो क़ो छुड़ाने काप्रयास किया और ट्रेन क़ो रोकने की भरपूर कोशिश की।
प्रयागराज: विशेष न्यायालय में हाजिर न होने पर सांसद रमाशंकर कठेरिया के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने का आदेश किया।सांसद पर आरोप हैं कि 13मार्च 2013 को राजा की मण्डी रेलव स्टेशन पर पूर्व पूर्व सुनियोजित योजना के तहत सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिना टिकट पकड़े गये यात्रियो क़ो छुड़ाने काप्रयास किया और ट्रेन क़ो रोकने की भरपूर कोशिश की।
उक्त प्रकरण में सांसद सहित अन्य व दर्जनों अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत किया गया जिसमें आरोप पत्र दाखिल होने के बाद पत्रावली इलाहाबाद हस्तांतरित हो कर आगयी जिसमे बुधवार को आदेश पारित किया गया।
यह भी पढ़ें ......कुंभ से पहले प्रयागराज में आज होगा 71 देशों के राजनयिकों का संगम
Next Story