×

नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से लखनऊ एलटीटी सहित कई ट्रेनें रद्द

रेलवे प्रशासन ने नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से यातायात ब्लॉक लिया है। इसलिए लखनऊ एलटीटी सहित कई ट्रेनों को शनिवार से रद्द ​कर दिया गया है।

Dhananjay Singh
Published on: 6 April 2019 1:49 PM GMT
नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से लखनऊ एलटीटी सहित कई ट्रेनें रद्द
X

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से यातायात ब्लॉक लिया है। इसलिए लखनऊ एलटीटी सहित कई ट्रेनों को शनिवार से रद्द ​कर दिया गया है।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि भुसावल स्टेशन पर तीसरी लाइन, नए प्लेटफार्म के निर्माण और यार्ड रि-मॉडलिंग के साथ नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से यातायात ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते लखनऊ -मुम्बई रूट की कई ट्रेनें अस्थायी रूप से छह से 18 अप्रैल के बीच रद्द कर दी गई हैं।

यह भी देखें:-मेरठ: प्रेमी ने प्रेमिका को चाकुओं से गोदा, बहन बना कर लिया था होटल में कमरा

उन्होंने बताया कि नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हो गया है। इसलिए ट्रेन नंबर 22121 एलटीटी-लखनऊ छह से 13 अप्रैल तक, ट्रेन नंबर 22122 लखनऊ-एलटीटी सात से 14 अप्रैल तक, ट्रेन नंबर 15068 बान्द्रा टर्मिनल-गोरखपुर 19 अप्रैल तक,ट्रेन नंबर 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनल 17 अप्रैल को,ट्रेन नंबर 14313 एलटीटी-बरेली आठ से 15 अप्रैल तक,ट्रेन नंबर 14314 बरेली-एलटीटी छह से 13 अप्रैल तक, ट्रेन नंबर 02009 मुम्बई-गोरखपुर स्पेशल 12 से 19 अप्रैल तक,ट्रेन नंबर 02010 गोरखपुर स्पेशल-मुम्बई 14 से 21 अप्रैल तक रद्द रहेंगी। इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

Dhananjay Singh

Dhananjay Singh

Next Story