TRENDING TAGS :
नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से लखनऊ एलटीटी सहित कई ट्रेनें रद्द
रेलवे प्रशासन ने नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से यातायात ब्लॉक लिया है। इसलिए लखनऊ एलटीटी सहित कई ट्रेनों को शनिवार से रद्द कर दिया गया है।
लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से यातायात ब्लॉक लिया है। इसलिए लखनऊ एलटीटी सहित कई ट्रेनों को शनिवार से रद्द कर दिया गया है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि भुसावल स्टेशन पर तीसरी लाइन, नए प्लेटफार्म के निर्माण और यार्ड रि-मॉडलिंग के साथ नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से यातायात ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते लखनऊ -मुम्बई रूट की कई ट्रेनें अस्थायी रूप से छह से 18 अप्रैल के बीच रद्द कर दी गई हैं।
यह भी देखें:-मेरठ: प्रेमी ने प्रेमिका को चाकुओं से गोदा, बहन बना कर लिया था होटल में कमरा
उन्होंने बताया कि नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हो गया है। इसलिए ट्रेन नंबर 22121 एलटीटी-लखनऊ छह से 13 अप्रैल तक, ट्रेन नंबर 22122 लखनऊ-एलटीटी सात से 14 अप्रैल तक, ट्रेन नंबर 15068 बान्द्रा टर्मिनल-गोरखपुर 19 अप्रैल तक,ट्रेन नंबर 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनल 17 अप्रैल को,ट्रेन नंबर 14313 एलटीटी-बरेली आठ से 15 अप्रैल तक,ट्रेन नंबर 14314 बरेली-एलटीटी छह से 13 अप्रैल तक, ट्रेन नंबर 02009 मुम्बई-गोरखपुर स्पेशल 12 से 19 अप्रैल तक,ट्रेन नंबर 02010 गोरखपुर स्पेशल-मुम्बई 14 से 21 अप्रैल तक रद्द रहेंगी। इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।