TRENDING TAGS :
किसान मेले में जिला प्रशासन ने बांट दिए एक्सपायरी डेट के बीज, किसानों का हंगामा
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जिला प्रशासन ने किसान मेला लगाया है। इस मेले में भारी तादाद में किसान इकट्ठा हुए। जिला प्रशासन इस मेले में किसानों को बीज बाट रहा था। इस बीच किसानों ने हंगामा कर दिया, क्योंकि जिला प्रशासन जो बीज बाट रहा था वह तीन साल पुराना था।
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जिला प्रशासन ने किसान मेला लगाया है। इस मेले में भारी तादाद में किसान इकट्ठा हुए। जिला प्रशासन इस मेले में किसानों को बीज बाट रहा था। इस बीच किसानों ने हंगामा कर दिया, क्योंकि जिला प्रशासन जो बीज बाट रहा था वह तीन साल पुराना था। इसी बात को लेकर किसान यूनियन के नेता भी वहां पहुच गए और उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जमकर तीखी नोकझोंक की। फिलहाल जिला प्रशासन ने पुराना बीज हटा दिया है।
यह भी पढ़ें...कर्नाटक: कुमारस्वामी सरकार का गिरना तय, राज्यपाल ने कहा- आप खो चुके हैं बहुमत
दरअसल बंडा ब्लाक में जिला प्रशासन ने किसान मेला लगाया था। इस मेले में काफी तैयारियां की गई थीं। भारी तादाद में किसानों को बुलाया गया था। जिला प्रशासन की तरफ से किसानों को बीज बाटा जाना था, लेकिन हंगामा हो गया। जिला प्रशासन ने जो बीज मंगवाए थे उन बोरों पर 2016 की तारीख पड़ी थी। यह देखकर किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
बढ़ते हंगामा के बीच किसान यूनियन के नेता भी मेले में पहुच गए। उन्होनें जिला प्रशासन की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही उनकी प्रशानिक अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। कड़ी नाराजगी के बाद जिला प्रशासन ने पुराने बीज हटा दिये और नये बीज के बोरे मेले मे मांगवाएं। उसके बाद हंगामा शांत हुआ।
यह भी पढ़ें...बाढ़ पीड़ितों के अकाउंट में सीधे भेजे जा रहे इतने हजार रुपए
किसान यूनियन के अध्यक्ष मनदीप सिंह का कहना है कि मेले में 2016 के बीज बाटे जा रहे थे जो एक्सपायर हो चुके हैं। पुराने बीज 2019 मे बाटा जाना जिला प्रशासन और सरकार की मानसिकता को दर्शाता है। उनका कहना है कि काफी नोकझोंक के बाद जिला प्रशासन ने नये बीज मंगवा लिए है।
वहीं प्रशानिक अधिकारियों का कहना है कि बीज पुराने नहीं है। फिर भी अगर किसानों को ऐतराज है तो नये बीज मंगवाकर दिए जाएंगे।