×

Prayagraj: उत्तर मध्य रेलवे ने हासिल किया नया कीर्तिमान, 5 करोड़ से अधिक की बिजली की बचत

Prayagraj: उत्तर मध्य रेलवे ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज किया है। सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन और बचत में नया कीर्तिमान बनाया है। रेलवे ने 124 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया है।

Syed Raza
Report Syed RazaPublished By Shreya
Published on: 12 April 2022 3:01 PM IST (Updated on: 12 April 2022 3:05 PM IST)
Prayagraj: उत्तर मध्य रेलवे ने हासिल किया नया कीर्तिमान, 5 करोड़ से अधिक की बिजली की बचत
X

प्रयागराज जंक्शन (फोटो- न्यूजट्रैक)

Prayagraj News Today: एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में बिजली संकट (Power Crisis) को लेकर सरकार (UP Government) गंभीर है तो वहीं दूसरी तरफ, उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने सौर ऊर्जा (Solar Energy) के जरिए बिजली उत्पादन और बचत में नया कीर्तिमान हासिल किया है। उत्तर मध्य रेलवे ने 5 करोड़ से अधिक की बिजली बचत की है। साथ ही इस साल 2021-22 में सौर ऊर्जा से 124 लाख यूनिट बिजली उत्पादन किया है, जो एक नया कीर्तिमान है।

अगर हम 2020-21 की बात करें तो एनसीआर रेलवे (NCR Railway) ने सौर ऊर्जा से 106 लाख यूनिट उत्पादन किया था, जिसकी वजह से 3.97 करोड़ रुपये की बिजली बचाई थी। अधिकारियों के लगातार मोंटरिंग के चलते पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 17 प्रतिशत अधिक बिजली उत्पादन है। यह न केवल पर्यावरण संरक्षण की ओर एक बड़ा कदम है, बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में एक हरित स्त्रोत होने के कारण इससे राजस्व को भी लाभ हुआ है। वर्तमान समय में उत्तर मध्य रेलवे की कुल स्थापित क्षमता 11.03 मेगावाट है। इसमें से 120 किलोवाट पावर प्लांट रेलवे द्वारा स्थापित किया गया है। इससे स्टेशन भवन, कार्यशालाएं, ट्रेनिग विद्यालय, महाप्रबंधक कार्यालय और मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन आदि प्रमुख स्थानों पर सोलर प्लांट लगाए गए हैं।

सोलर एनर्जी जनरेट करने के लिए प्रतिबंध

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ शिवम शर्मा कहना है कि जिस तरह से नेशनल लेवल पर नेशनल सोशल इनीशिएटिव एडॉप्ट किया गया है। उसी तरह से उत्तर मध्य रेलवे ने सोलर मिशन एनसीआर को अडॉप्ट किया था और हम लोग ज़्यादा से ज्यादा सोलर एनर्जी जनरेट करने के लिए प्रतिबंध है। इसी क्रम में पूरे एनसीआर में 11.03 मेगा वाल्ट पीक के सोलर प्लांट इनस्टॉल किये हैं। जिसमे अलीगढ़, प्रयागराज ,आगरा, टूंडला, कानपुर, झांसी, मथुरा इन सब स्टेशन पर प्लांट है। इसके साथ ही साथ आफिस बिल्डिंग, रनिंग रूम में भी प्लांट को इंस्टॉल किया गया है। हर साल सौर्य ऊर्जा से कई लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है।

अगर बीते 2021-22 की बात करें 5 करोड़ से ज्यादा बिजली बचाने का कीर्तिमान भी एनसीआर रेलवे ने दर्ज किया है पूरे साल 124 लाख यूनिट बिजली का सौर ऊर्जा के माध्यम से उत्पादन किया गया है जो अभी तक की है इतिहास में सबसे अधिक है।

2020-21 में 106 लाख बिजली यूनिट का किया था उत्पादन

इससे पहले वर्ष की बात करें तो 2020-21 में 106 लाख बिजली यूनिट का उत्पादन किया गया था। हालांकि इस साल 17 फीसदी उत्पादन अधिक हुआ है। इसकी मुख्य वजह अधिकारियों के द्वारा लगातार मोनिटरिंग करना, साथ ही साथ रखरखाव की भी मोनिटरिंग होना भी है। जो स्टाफ उसमें इंवॉल्व उनसे फीडबैक भी समय समय पर लिया जाता है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story