×

Northern Railway: अयोध्या कैंट स्टेशन बना उत्तर रेलवे का ईट राइट स्टेशन, मिला प्रमाण पत्र

Northern Railway: फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्स अथॉरिटीऑफ़ इण्डिया की ओर से यह प्रमाणपत्र जारी किया गया है।इस प्रमाणपत्र की वैधता 19 फरवरी 2025 तक होगी |

Anant kumar shukla
Published on: 22 Feb 2023 9:32 PM IST
Northern Railway Lucknow division
X

Northern Railway Lucknow division (Social Media)

Northern Railway: अयोध्या कैंट स्टेशन बना उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल का ईट राइट स्टेशन (Eat Right Station)। फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्स अथॉरिटीऑफ़ इण्डिया की ओर से यह प्रमाणपत्र जारी किया गया है।इस प्रमाणपत्र की वैधता 19 फरवरी 2025 तक होगी |

अथॉरिटी की ओर से सही भोजन बेहतर जीवन योजना प्रारंभ की गयी है। इसके तहत खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले संस्थान जो न्यूनतम मानक पूरे करते हैं। संस्थानों की ओर से इस बाबत किये आवेदन के आधार पर रेलवे चिकित्सा विभाग की ओर से अभिहित अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अयोध्या द्वारा जांच कराई जाती है एवं थर्ड पार्टी ऑडिट द्वारा परीक्षण किया जाता है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर ईट राइट स्टेशन प्रमाणपत्र भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India) द्वारा प्रमाणित किया गया।

महाप्रबंधक ने लखनऊ-अयोध्या रेल खंड के विकास कार्यों का लिया जायजा

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के परिक्षेत्र में आने वाले आध्यात्मिक, पौराणिक तथा भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में प्रत्येक दिन असंख्य संख्या में विश्व तथा भारत के प्रत्येक प्रान्त से दर्शनार्थियों एवं श्रृद्धालुओं का विभिन्न रेलगाड़ियों द्वारा इस स्टेशन पर आवागमन होता हैI अतः यात्रियों को आधुनिकतम सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने एवं इस स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है।

कायाकल्प करने की दिशा में इसकी आधारभूत संरचना में परिवर्तन करते हुए अनेक प्रकार के विकास कार्य एवं परियोजनाएं वर्तमान समय में प्रगति पर हैंI इन समस्त विकास कार्यों सहित लखनऊ-अयोध्या रेलखंड की संरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज दिनांक 22 फरवरी, 2023 को महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, आशुतोष गंगल का मुख्यालय के अन्य अधिकारियों के साथ अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत अयोध्या जं. स्टेशन के विकास कार्यों का जायजा लिया और अयोध्या कैंट स्टेशन की यार्ड री –मॉडलिंग तथा स्टेशन के री-डेवलपमेंट की जानकारी प्राप्त की एवं इन समस्त कार्यों की समीक्षा करते हुए इस सम्बन्ध में अपने आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देश पारित कियेI

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story