TRENDING TAGS :
दहेज में भैंस न मिलने पर ससुराल वालों ने बहू को जलाकर मार डाला
जिले के सरायलख्न्सी थाना क्षेत्र के बगली पिजडा गांव की रहने वाली प्रियंका को उसके सास ससुर और पति ने मिलकर उससे आये दिन अपने मायके से दहेज को लाने की डिमान्ड करते थे।
मऊ: एक बार फिर दहेज के लोभियो ने एक बहू को जिन्दा जला कर मौत के हवाले कर दिया है। इसकी वजह आप जानकर हैरान हो जायेंगे कि मायके वालों का कहना है कि सोने की चेन और भैंस को दहेज में नही देने पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी को जला कर मार दिया है।
जिले के सरायलख्न्सी थाना क्षेत्र के बगली पिजडा गांव की रहने वाली प्रियंका को उसके सास ससुर और पति ने मिलकर उससे आये दिन अपने मायके से दहेज को लाने की डिमान्ड करते थे।
जिसको वह अनसुना कर दिया करती थी। लेकिन उसको क्या पता था जिसके साथ उसने सात फेरे लिए वही उसको दहेज के लिए उसकी हत्या कर देगा। हालांकि प्रियका के मौत की खबर जैसे उसके मायके गाजीपुर जनपद के भदेसर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में पहुंची तो परिवार वाले बेटी की मौत की खबर सुनते ही सदमे में आ गये।
ये भी देखें : लापता विमान AN-32 को खोजने के लिए स्पेशल विमान C-130 रवाना
माऊ जिला के सरायलख्नसी थाना क्षेत्र के बगली पिजडा हरदसपुर गांव में उस समय हडकंप और अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक वर्ष पहले गाजीपुर जनपद से व्याह कर आयी प्रियंका को उसके ससुराल वालो ने दहेज के लोभ में जिन्दा जलाकर मार दिया। यह आरोप मृतिका प्रियंका के चाचा छोटेलाल ने लगाया है।
उन्होंने कहा कि रात में 10 बजे बेटी के ससुराल से फोन आया कि उसकी तबीयत खराब है उसका इलाज कराना है इसके बाद हमने कहा कि बेटी से बात कराओ तो बेटी ने कहा कि उसकी तबीयत खराब नही है। परिवार में कुछ झगडा हुआ है। हमने कहा कि हमलोग सुबह आयेंगे। लेकिन फिर उसके बाद पता चला कि उसको बिजली मार दी है और उसको अस्पताल लेकर जा रहे है। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले जलने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। उसके ससुराल वाले हमेशा बेटी से दहेज में सोने की चैन और भैंस की डिमान्ड करते थे नही देने पर उन लोगों ने उसको मार दिया। हमने पुलिस में एफआईदर्ज करा दिया है।
ये भी देखें : महिला नेता की पिटाई पर विधायक बलराम को बीजेपी ने नोटिस भेजा
दहेज को लेकर हत्या के आरोप के मामले में पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिली है कि सरायलख्नसी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लडकी को दहेज को लेकर मारने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जांच सीओ को सौप दी गयी है। जांच के बाद जो भी कार्रवाई होगी उसके अनुसार कानूनी काम किया जायेगा।