×

जयाप्रदा की याचिका पर आजम खां को नोटिस जारी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खां व अन्य को नोटिस जारी की है। यह नोटिस बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा नाहटा की चुनाव याचिका पर जारी की गयी है।

Aditya Mishra
Published on: 17 July 2019 8:50 PM IST
जयाप्रदा की याचिका पर आजम खां को नोटिस जारी
X
आजम खान की फ़ाइल फोटो

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खां व अन्य को नोटिस जारी की है। यह नोटिस बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा नाहटा की चुनाव याचिका पर जारी की गयी है।

याचिका की अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति एस.डी. सिंह ने दिया है। याची अधिवक्ता के. आर. सिंह का कहना है कि याची ने दो आधारों पर आजम खां के चुनाव को चुनौती दी है।

एक उन्होंने जौहर विश्वविद्यालय रामपुर के कुलाधिपति के लाभ के पद पर रहते हुए लोकसभा चुनाव लड़ा। कानून के तहत वे लाभ का पद रखते हुए चुनाव नहीं लड़ सकते।

दूसरा आधार यह है कि उन्होंने धार्मिक आधार पर भावनायें भड़का कर वोट माँगा। इन दोनों आधारों पर चुनाव निरस्त किया जाय। कोर्ट ने पत्रावली को देखते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया केस विचारणीय है और सभी विपक्षियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें...इलाहाबाद हाईकोर्ट : बगैर TET पास अध्यापकों की जांच कर कार्रवाई का निर्देश



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story