×

फिल्म जय गंगाजल नहीं देखने को मिली, तो प्रियंका को भेजा नोटिस

Admin
Published on: 6 April 2016 7:34 AM GMT
फिल्म जय गंगाजल नहीं देखने को मिली, तो प्रियंका को भेजा नोटिस
X

बरेली: शादी की सालगिरह पर आप पूरे परिवार के साथ फिल्‍म देखने जाएं और फिल्‍म न दिखाई जाए। जाहिर है कि आपको गुस्‍सा तो आएगा ही। बरेली के एक अधिवक्‍ता के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। प्रसाद सिनेमा में फिल्म देखने पहुंचे अधिवक्ता और उनके परिवार को उस समय बड़ी हताशा हुई, जब सिनेमाघर प्रबंधन ने कम दर्शक होने की बात कहते हुए फिल्म चलाने से इंकार कर दिया।

उनकी सारी प्‍लानिंग पर पानी फिर गया। नाराज अधिवक्‍ता ने फिल्म के निर्देशक प्रकाश झा, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, वितरक, सिनेमा घर के मालिक, मैनेजर और टिकट चेकर को नोटिस देकर 21 दिनों में जवाब देने को कहा है। उनका कहना है कि अगर जवाब से वह संतुष्ट नहीं हुए, तो कानूनी कार्रवाई करेंगे।

क्‍या है पूरा मामला

- डीएम आवास के सामने रहने वाले अधिवक्ता नवनीत गौर अपनी शादी की वर्षगांठ पर परिवार के साथ सिविल लाइंस स्थित प्रसाद सिनेमा में फिल्म जय गंगाजल देखने पहुंचे।

- उन लोगों ने दो सौ रुपये के दो टिकट लिए।

- फिल्म शुरु होने का समय 6:15 बजे था, लेकिन जब 6:45 बजे तक फिल्म शुरु नहीं हुई, तो उन्होंने पूछताछ की।

- इस पर टिकट चेकर व मैनेजर ने कहा कि दर्शक कम हैं, इसलिए प्रबंधन ने फिल्म चलाने से मना कर दिया है, आप टिकट के पैसे वापस ले लीजिए।

- लेकिन अधिवक्‍ता ने अपने हक का हवाला दिया। इस पर उन लोगों ने फिल्म चलाने के बजाए अभद्रता की।

- वे लोग शिकायत लेकर कोतवाली गए, लेकिन वहां भी उनकी बात नहीं सुनी गई।

- इसके बाद उन्‍होंने सिनेमाघर प्रबंधन को नोटिस भेज दिया।

क्‍या है अधिवक्‍ता का कहना

- अपने नोटिस में अधिवक्ता ने कहा है कि फिल्म न चलाकर सिनेमाघर प्रबंधन ने उनके अधिकारों का हनन किया है।

- ऐसे डब्बा हॉल को फिल्म दिखाने के अधिकार देकर निर्देशक प्रकाश झा, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और डिस्ट्रीब्यूटर ने भी भावनाएं आहत करने का काम किया है।

- उन्होंने यह भी कहा है कि वह प्रकाश झा और प्रियंका चोपड़ा के फैन हैं जबकि उन्होंने बरेली की बेटी होने के बाद भी बरेली के लिए कोई काम नहीं किया।

- उनकी तुलना में राजपाल यादव ने अपने शहर के लिए कुछ काम किया।

Admin

Admin

Next Story