×

आज लगेगी डकैत दुदआ की मूर्ति, पहुंच सकते हैं मंत्री शिवपाल यादव

Admin
Published on: 13 Feb 2016 5:36 AM GMT
आज लगेगी डकैत दुदआ की मूर्ति, पहुंच सकते हैं मंत्री शिवपाल यादव
X

फतेहपुर: पाठा के जंगलों में 2007 में एनकाउंटर में मारे गए डकैत ददुआ की आज मूर्ति मंदिर में स्थापति होगी। कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव भी इस कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही ददुआ पर बन रही फिल्म ‘ददुआ : द गॉड ऑफ गन’ की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। मुंबई से आए डायरेक्टर और क्रू को खागा टाउन में ठहराया गया है।

इस फिल्म के प्रोड्यूसर ददुआ के बेटे वीरसिंह पटेल हैं, जबकि डायरेक्टर स्वामीनाथ पांडेय हैं। ‘ददुआ पैदा नहीं होता, बनाया जाता है’ ये फिल्म की पंचलाइन है। 2008 में एक बीजेपी सांसद ने भी ददुआ पर फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने की जिम्मेदारी इकबाल दुर्रानी को दी थी, लेकिन सांसद के चुनाव हारने से प्रॉजेक्ट आगे नहीं बढ़ा। ‘ददुआ द फिल्म’ स्ट्रिंग सर्च करने पर यूट्यूब पर करीब ढाई मिनट का वीडियो देखा जा सकता है।

कभी भी लग सकती है मूर्ति

- धाता के नरसिंहपुर कबरहा गांव में चल रही रामकथा शुक्रवार को पूरी हो गई है।

- तीन दिन पहले आयोजक मंदिर में ददुआ के माता-पिता की मूर्ति लगा चुके हैं।

- मंदिर के बेसमेंट में ददुआ और उसकी पत्नी सियादेवी की मूर्तियां रखी गई हैं।

- शनिवार शाम के बाद कभी भी मूर्तियां लगाईं जा सकती हैं।

- पुलिस ने भी कोई शिकायत न आने की बात कहकर पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है।

- एहतियात के दौर पर इलाके में भारी पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात की गई है।

Admin

Admin

Next Story