×

अब वीडियो काफेंसिंग से होगी, भाजपा कार्यसमिति की बैठकें

पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि समाज को भी इस बात के लिए जाग्रत करने का काम करना होगा कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दो गज शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सरकार के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें। उन्होंने कहा कुछ रियातो के साथ लॉक डाउन 4 लागू है।लेकिन हमें कोई लापरवाही नही करनी है।

राम केवी
Published on: 23 May 2020 7:28 AM GMT
अब वीडियो काफेंसिंग से होगी, भाजपा कार्यसमिति की बैठकें
X

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के चलते भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में यह शायद पहली बार हुआ हो कि कार्यसमिति की बैठक वीडियो कांफेसिग से आयोजित की जा रही हैं। शुक्रवार को शुरू हुई यह बैठकें क्षेत्रवार आयोजित की जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल जी की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज ब्रज व पश्चिमी क्षेत्र के प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में संक्रमण के कारण आई वैश्विक आपदा से प्रभावित लोगो की मदद व सहायता के लिए पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा कार्यों के संदर्भ में चर्चा हुई। साथ ही अपने गांव घर को लौट रहे प्रवासी श्रमिको ध्मजदूरों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो, उन्हें राशन-भोजन मिलता रहे और पात्र लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सके इसके लिए अनवरत कार्य करते रहने की योजना रचना बनी।

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बृज व पश्चिम क्षेत्र के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मानवता की सेवा के लिए सेवा कार्य करते हुए अपने सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है।

उन्होंने कहा कि अब प्रवासी श्रमिक व मजदूर अपने अपने गांव घर की लौट की ओर लौट रहे हैं। ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। हमें इन प्रवासी श्रमिकों के भोजन पानी की तो चिंता करनी ही है साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों व मजदूरों के हितों के लिए चालू की गई योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिल सके इसके लिए भी हमें कार्य करना होगा।

समाज को दो गज दूरी के लिए जागृत करना होगा

पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि समाज को भी इस बात के लिए जाग्रत करने का काम करना होगा कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दो गज शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सरकार के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें। उन्होंने कहा कुछ रियातो के साथ लॉक डाउन 4 लागू है।लेकिन हमें कोई लापरवाही नही करनी है।

उन्होंने कहा कि हमें अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करना चाहिए क्योकि जब हम स्वयं मास्क का उपयोग करेंगे तभी दुसरो को भी इसके प्रयोग के लिए प्रेरित कर पाएंगे। साथ ही जिन लोगो ने अभी तक अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड नहीं किया है उन्हें अरोग्य सेतु एप्प की कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए क्या उपयोगिता है ये बताए और एप्प को डाउनलोड करने का आग्रह करे।

श्रीधर अग्निहोत्री की रिपोर्ट

राम केवी

राम केवी

Next Story