TRENDING TAGS :
हेरिटेज जोन में पर्यटकों को फ्री वाई-फाई, गाइड भी रहेंगे यूनिफॉर्म में
लखनऊ लखनऊ में मौजूद ऐतिहासिक इमारतों के सुंदरीकरण में इजाफा होने वाला है। हजरतगंज की तरह पुराने लखनऊ में पर्यटकों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। साथ में निर्धारित यूनिफॉर्म पहने गाइड लखनवी खूबसूरती का दीदार करवाते दिखाई देंगे। स्मार्ट सिटी के आधार पर लखनऊ के हेरिटेज जाने को संवारने का काम तेजी से किया जा रहा है। फ्री वाई-फाई के लिए बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट, घंटाघर पार्क, नींबू पार्क सहित आसपास के इलाकों में यह सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री की पहल के अनुसार शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इमारतों का जोर-शोर से सुंदरीकरण किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने हेरिटेज जोन के नए-पुराने प्रोजेक्ट के बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। हर विभाग को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
घंटाघर, लखनऊ
यूं संवारा जाएगा हेरिटेज जोन
- हेरिटेज जोन के आसपास के इलाकों में फ्री वाई-फाई।
- जोन से जुड़ी सड़कों और उसके आसपास कोबाल्ट स्टोन बिछाया जाएगा।
- इमामबाड़े के सभी गाइड यूनिफॉर्म में पर्यटकों को घुमाते दिखार्द दे सकेंगे।
- इमामबाड़े परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा।
- बड़े इमामबाड़े से छोटे इमामबाड़े तक सड़क के दोनों ओर साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा।