×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Police भर्ती 2018: जल्द जारी होगी 56000 पदों पर आवेदन की नई तारीख

Shivakant Shukla
Published on: 3 Nov 2018 3:48 PM IST
UP Police भर्ती 2018: जल्द जारी होगी 56000 पदों पर आवेदन की नई तारीख
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में 56808 पदों पर होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की तिथि टाल इी गई है। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 1 नवम्बर से शुरू होने वाली थी। लेकिन इसे मेन मौके पर टालने का फैसला लिया गया।

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ के अपर सचिव ने बताया कि आवेदन की तिथियों में बदलाव हुआ है। आवेदन की नई तिथियां जल्द ही घोषित की जाएंगी। बता दें कि उन्होंने यह भी बताया कि इन पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि नहीं बदलेगी। इस भर्ती के अन्तरगत पुलिस और पीएसी के लिए 51,216 पद हैं। और 3668 कारागार विभाग के लिए और 1924 दमकल विभाग के लिए हैं।

यह भी पढ़ें— RRB: यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें ALP-टेक्नीशियन का रिजल्ट, जानें ये जरूरी बातें

51,216 पुलिसकर्मियों की भर्ती

1 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होनी थी। आवेदन के लिए नई तिथि जल्द घोषित होगी।

परीक्षा 4 और 5 जनवरी 2019 को होगी।

परीक्षा परिणाम जून 2019 के तीसरे सप्ताह में आने की संभावना

सिविल कांस्टेबल में 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिये आरक्षित

फायर सर्विस (दमकल विभाग) में 1924 वैकेंसी (नई तिथि घोषणा जल्द)

परीक्षा की संभावित तिथि 10 जनवरी 2019

परीक्षा परिणाम जुलाई 2019 में आ सकता है।

यह भी पढ़ें— यहां निकली 7729 शिक्षक पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

जेल वार्डर की 3668 वैकेंसी (नई तिथि घोषणा जल्द)

परीक्षा की संभावित तिथि 8 और 9 जनवरी 2019

परीक्षा परिणाम जुलाई 2019 में आने की संभावना

यह भी पढ़ें— 68500 शिक्षक भर्ती: प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई का सिर फटा कुछ बेहोश

महत्वपूर्ण जानकारी

किसी भी भर्ती के लिए कोई साक्षात्कार नहीं होगा। भर्ती प्रक्रिया के लिए सिर्फ लिखित परीक्षा होगी। इन पदों पी आवेदन करने का नया शेड्यूल जल्द जारी होगा। ध्यान रहे कि अभ्यर्थी उपर्युक्त तीनों वैकेंसी में किसी एक के लिए ही आवेदन कर सकते हैं।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story