TRENDING TAGS :
स्टीमर से होगी गंगा की सफाई, सैलरी पर बनेगी वालेंटियर की टीम
कानपुर: गंगा सफाई अब स्टीमर के जरिए की जाएगी। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस पहल के लिए खुशी जाहिर की है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के राष्ट्रीय सचिव समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए।
गंगा की सफाई करता स्टीमर
नमामि गंगे के राष्ट्रीय सचिव ने क्या कहा?
-गंगा को साफ रखने के लिए देश भर में करीब 11 जगहों को चयनित किया गया, इसमें कानपुर भी शामिल है।
-घाटों की साफ-सफाई के साथ गंगा नदी के दूसरे किनारे और नदी के अंदर की भी सफाई तेजी से होगी।
-स्टीमर के जरिए घाट के चारों तरफ सर्वे कर उसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
-इसके बाद उसी हिसाब से गंगा की सफाई की जाएगी।
सैलरी पर बनेगी वालेंटियर की टीम
-गंगा घाटों की सफाई के लिए समिति की तरफ से सैलरी पर वालेंटियर की टीम बनाई जाएगी।
-ग्रामीण क्षेत्रों में गंगा को साफ करने के लिए 1,650 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों से बात भी चल रही है।
-वहीं गंगा में सीधे गिर रहे नालों पर इन्होंने चिंता भी जताई।
[su_slider source="media: 9707,9706,9703,9702,9701,9700,9699,9698" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]