×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब सहकारी बैंकों में लागू एक मुश्त समाधान योजना का लाभ 30 जून तक

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सहकारी बैकों में चल रही एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेकर अपना बकाया जमा करने के लिये कहा है कि प्रदेश सरकार किसानो को अधिक से अधिक सुविधा देना चाहती है।

SK Gautam
Published on: 11 Jun 2019 9:31 PM IST
अब सहकारी बैंकों में लागू एक मुश्त समाधान योजना का लाभ 30 जून तक
X
co-operatic bank

लखनऊ: प्रदेश में किसानों के लिये सहकारी बैंकों में ‘एक मुश्त समाधान योजना’ लागू की गयी है। जोकि आगामी 30 जून को समाप्त हो जायेगी। इसलिये जिन बकायेदार किसानो ने अभी तक इस योजना का लाभ नही लिया है वे शीघ्र योजना का लाभ लेकर अपना बकाया जमा कर लें।

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सहकारी बैकों में चल रही एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेकर अपना बकाया जमा करने के लिये कहा है कि प्रदेश सरकार किसानो को अधिक से अधिक सुविधा देना चाहती है। जिसके बताया कि इस योजना को बहुत ही सरल करके लागू किया गया है, जिससे बकायेदार किसान अपना ब्याज माॅफ करके मूलधन जमा करके झंझट से मुक्त हो सके। उन्होंने बताया है कि यह योजना किसानों में काफी लोकप्रिय हुई है।

ये भी देखें : अलीगढ़: मासूम की हत्याकांड के बाद चर्चा में आए SSP कुलहरि का विवादों से पुराना नाता

अब तक इसमें 290 करोड़ रूपये किसानो को छूट दी जा चुकी है तथा 305 करोड़ रूपये वसूला गया है। योजना के बारे में जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देकर उनको ऋण से मुक्त करने हेतु यह योजना लागू की गयी है।

ये भी देखें : जजों की नियुक्ति में उम्र की छूट से इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील खुश

इस योजना के अन्तर्गत 245845 कृषक पात्र है। उनके लिये ‘‘एक मुश्त समाधान योजना-2018’’ प्रथम चरण में 28 फरवरी लागू की गई थी। फिर भी लगभग 2,04,301 बकायेदार ऋणी वंचित रह गये है, जो योेजना का लाभ नहीं उठा सके। उनको राहत पहॅुचाने के उद्देश्य से योजना का विस्तार 30 जून तक के लिये किया गया है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story