×

अब लड़कियों को छेड़ने पर 'यूपी पुलिस' देगी "लाल कार्ड", जाने क्या है खास

देश में रेप और छेड़छाड की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही है। यूपी में इसके लिए सत्ता में आते ही योगी सरकार ने एंटी रोमिओ स्क्वाइड शुरू किया लेकिन ये महज कुछ ही दिनों तक कार्य कर पाया। ऐसे मे अब नोएडा पुलिस ने जिले में एंटी रोमिओ स्क्वाइड को और अधिक प्रभावी बनानेे के लिए एक नया प्रयोग शुरू किया है।

Roshni Khan
Published on: 28 Jun 2019 12:24 PM IST
अब लड़कियों को छेड़ने पर यूपी पुलिस देगी लाल कार्ड, जाने क्या है खास
X
एंटी रोमिओ स्क्वाइड

लखनऊ : देश में रेप और छेड़छाड की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही है। यूपी में इसके लिए सत्ता में आते ही योगी सरकार ने एंटी रोमिओ स्क्वाइड शुरू किया लेकिन ये महज कुछ ही दिनों तक कार्य कर पाया। ऐसे मे अब नोएडा पुलिस ने जिले में एंटी रोमिओ स्क्वाइड को और अधिक प्रभावी बनानेे के लिए एक नया प्रयोग शुरू किया है। जो पूरे प्रदेश ही नहीं देश में अनूठा है। अगर नोएडा में एंटी रोमियो स्क्वॉड की ये योजना कामयाब रही तो दूसरे राज्यों की पुलिस के लिए ये गुरू मंत्र साबित हो सकती है।

ये भी देंखे:गठबंधन की राजनीतिक में मायावती को कोई भी रास न आया

दरअसल अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में छेड़छाड़ वाले स्थानों के बारे में छात्राएं पुलिस को अपना फीड बैक देंगी। एसपी ग्रामीण विनीत जायसवाल ने बताया कि इसके लिए स्कूलों व कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को पुलिस द्वारा एक फार्म दिया जाएगा। जिसमें छात्राओं द्वारा बताए गए छेड़छाड़ वाले स्थानों पर सादी वर्दी में महिला सिपाहियों को तैनात कर मनचलों की धर। पकड़ की जाएगी।

एंटी रोमिओ

ये भी देंखे:बसपा ने पूर्व विधायक गुड्डू व मुकेश पंडित को दिखाया बाहर का रास्ता, ये है वजह

पहली बार किसी महिला की शिकायत पर पकड़े गए मनचलों को पुलिस को रेड कार्ड देकर चेतावनी देगी। रेड कार्ड में उसका नामए मोबाइल नंबर व पता सहित कई अन्य जानकारियां होंगी। इससे पुलिस के पास मनचले का रिकॉर्ड होगा और वो कभी उससे संपर्क कर सकती है। वहीं रेड कार्ड मिलने के बाद भी दोबारा पकड़े जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story