×

लखनऊ ZOO में दिखेगा जानवरों का रोमांस, जल्द बनेगा सिनेमा हॉल

Newstrack
Published on: 9 April 2016 2:30 PM GMT
लखनऊ ZOO में दिखेगा जानवरों का रोमांस, जल्द बनेगा सिनेमा हॉल
X

लखनऊ : चिड़ियाघर में अब अपने पसंदीदा जानवरों पर बनी फिल्म भी देख सकेंगे। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में जल्द ही मूवी हॉल बनने जा रहा है। इसमें जानवरों पर बनी डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी।

अक्टूबर तक होगा तैयार

-चिड़ियाघर में थिएटर हॉल बनवाने के लिए करीब 50 लाख रुपए का बजट बना था।

-ये थिएटर 1250 स्क्वायर फीट में बन रहा है।

-जू निदेशक अनुपम गुप्ता ने newztrack.com को बताया कि अक्टूबर तक ये हॉल बनकर तैयार हो जाएगा।

-हॉल में 100 सीटें होंगी, अपने परिवार के साथ बैठकर मूवी का आनंद ले सकेंगे।

वाइल्ड लाइफ पर होंगी आधारित

-अनुपम गुप्ता ने बताया कि थिएटर में जानवरों के जीवन पर आधारित फिल्में दिखाई जाएंगी।

-इसका मुख्य मकसद दर्शकों को ये बताना कि भूल कर भी जानवरों को नुकसान ना पहुंचाए।

lko-zoo-tigers

रोमांस के साथ दिखेगी दोस्ती

-सूत्रों के अनुसार जू के जानवर भी परदे पर नजर आएंगे।

-जानवरों की भी डॉक्यूमेंट्री बनाई जाएगी।

-इसमें यहां के मेल और फीमेल जानवरों का रोमांस भी दिखाया जाएगा।

-जू के मोस्ट पॉपुलर कपल चिम्पैंजी जेसन और निकिता के रोमांस को भी डॉक्युमेंट्री में दिखाया जाएगा।

-शेरनी वसुंधरा और उसके बच्चों की शरारतों को भी दर्शक मूवी में देख सकेंगे।

-इसके अलावा जानवरों की दोस्ती भी दिखाई जाएगी।

जल्दी ही दिखेंगे नए जानवर

-अनुपम गुप्ता ने बताया कि जू में दर्शकों को जल्द ही नए जानवर भी देखने को मिलेंगे।

-सिल्वर फीजेंट, लेडी फीजेंट, बड़ा तोता और हॉग डियर के दो- दो पेयर और काले हंस का एक पेयर में लाने की तैयारी चल रही है।

-इन वन्यजीवों के बदले में 2 पेयर दलदल का हिरन (स्वैंप डियर) मैसूर जू को दिया जाएगा।

Newstrack

Newstrack

Next Story