×

सैफई के PGI हॉस्पिटल में हुई शादी, DJ पर नाचे बाराती, तड़पते रहे मरीज

Admin
Published on: 3 March 2016 8:19 PM IST
सैफई के PGI हॉस्पिटल में हुई शादी, DJ पर नाचे बाराती, तड़पते रहे मरीज
X

इटावा: यूपी के हॉस्पिटल किसी बरातघर से कम नहीं हैं। बुलंदशहर के जिला हॉस्पिटल के बाद अब सैफई के पीजीआई में भी शादी समारोह में जमकर धूम मची। सैफई पीजीआई को सबसे बेहतर बताने वाले मुलायम सिंह के दावे बैंड बाजों की धुन पर नाचते रहे बरातियों के पैरों तले कुचल दिए गए। पीजीआई में मरीज तड़पते रहे, लेकिन शादी समारोह में बैंड बाजे की धुनें बजती रहीं।

क्‍या है पूरा मामला?

-सैफई पीजीआई में शादी समारोह का मामला सामने आया।

-बुधवार को हॉस्पिटल में बने मंदिर के पुजारी की बेटी की शादी थी।

-पीजीआई परिसर में नियमों और कायदों को किनारे पर रखकर बारात का स्वागत किया गया।

-ओपीडी और एमजेन्सी ब्लॉक में गंभीर बीमारियों के मरीज भर्ती होते हैं।

हॉस्पिटल परिसर मे डीजे पर थिरके बाराती हॉस्पिटल परिसर मे डीजे पर थिरके बाराती

देर रात तक बजता रहा डीजे

-उनकी भी परवाह न कर ओपीडी और एमजेंसी के बगल में ही शादी कार्यक्रम किए गए।

-बारातियों के डांस के लिए डीजे का इंतजाम किया गया था।

-कार्यक्रम में देर रात तक बड़े-बड़े स्पीकरों और आतिशबाजी का इस्तेमाल किया गया।

-फिलहाल इस मामले में हॉस्पिटल प्रसाशन की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है।



Admin

Admin

Next Story