TRENDING TAGS :
मैरिज ब्यूरो ने झूठ बोलकर कराई शादी तो करें केस, मिलेगा हर्जाना
अगर आपने मैरिज ब्यूरो के कहने पर शादी की है और आपको लगता है कि आपका जीवनसाथी आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं हैं। वह आपसे झूठ बोलती/बोलता है , पहले से शादी शुदा है, दारू पीती/पीता है या आपके साथ व्यवहार अच्छा नहीं रखती/रखता है, तो आप
बरेली: अगर आपने मैरिज ब्यूरो के कहने पर शादी की है और आपको लगता है कि आपका जीवनसाथी आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं हैं। वह आपसे झूठ बोलती/बोलता है , पहले से शादी शुदा है, दारू पीती/पीता है या आपके साथ व्यवहार अच्छा नहीं रखती/रखता है, तो आप मैरिज ब्यूरो पर केस दर्ज कराकर हर्जाना ले सकते हैं। आपको यह अधिकार उपभोक्ता होने के कारण प्राप्त है।
-भारत के साथ दुनिया के तमाम देशों में आजकल मैरिज ब्यूरो का चलन हो गया है।
- इसका प्रयोग बेहद सफल भी है। लोग मैरिज ब्यूरो जाकर बात करते है और ब्यूरो संचालक की बात पर विश्वास करके रिस्ता भी जोड़ लेते हैं। बाद में यह पता चलता है जीवनसाथी के बारे में जो बाते मैरिज ब्यूरो ने बताई वह उससे विपरीत है।तो आप उस मैरिज ब्यूरो पर कार्रवाई कराने के लिए क़ानूनी की मदद ले सकते हैं।
बरेली के प्रसिद्ध वकील खालिद जिलानी बताते है कि योग्य वर वधू ढूंढ़ने में आपके साथ अगर मैरिज ब्यूरो धोका करता है तो आप क्लेम कर मुआवजा ले सकते हैं। जिलानी यह भी कहते हैं कि उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति लापरवाह होने के चलते ठगी का शिकार होता है| अगर आप रेलवे , हवाई जहाज , टेलीफ़ोन , बैंकिंग , बीमा खरीदी हुई सेवाओं के लिए क्लेम कर सकते हैं।