×

पुलिस पर हमला कर सीओ की जीप फूंकने के तीन आरोपियों पर लगी एनएसए

एटा जनपद के थाना आवागढ़ क्षेत्र में हुए एक माह पूर्व घटना के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जयपाल पुत्र भूप, सिंह लक्ष्मी पुत्र राजपाल, राजवीर पुत्र राज पाल निवासी सहनवा थाना आवागढ़ के विरुद्ध जिलाधिकारी के आदेश पर तीनों आरोपियों को एनएसए में निरुद्ध किया गया है।

SK Gautam
Published on: 16 April 2019 2:21 PM GMT
पुलिस पर हमला कर सीओ की जीप फूंकने के तीन आरोपियों पर लगी एनएसए
X

एटा: एक माह पूर्व हुई मार्ग दुर्घटना में बलवाईओं ने सीओ जलेसर व पुलिस पर हमला कर क्षेत्राधिकारी जलेसर की जीप को आग के हवाले कर दिया। जिसमें आज तीन नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध जिलाधिकारी आई पी पांडेय ने एनएसए की कठोर कार्यवाही की है।

एटा जनपद के थाना आवागढ़ क्षेत्र में हुए एक माह पूर्व घटना के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जयपाल पुत्र भूप, सिंह लक्ष्मी पुत्र राजपाल, राजवीर पुत्र राज पाल निवासी सहनवा थाना आवागढ़ के विरुद्ध जिलाधिकारी के आदेश पर तीनों आरोपियों को एनएसए में निरुद्ध किया गया है।

ये भी देखें : कर्नाटक के लोगों की हैं ये प्राथमिकताएं, सरकार को दिए इतने नंबर

यह तीनों पुलिस पर हमला कर बलवा करने के आरोपी हैं। शीघ्र ही शेष के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story