TRENDING TAGS :
Hardoi News: बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर लगेगी रासुका
Hardoi News: बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी कराने वालों पर रासुका लगाई जाएगी। जिले के सभी 143 परीक्षा केंद्र जिले पर बने कंट्रोल रूम के संपर्क में रहेंगे।
Hardoi News: बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी कराने वालों पर रासुका लगाई जाएगी। जिले के सभी 143 परीक्षा केंद्र जिले पर बने कंट्रोल रूम के संपर्क में रहेंगे। जिले का कंट्रोल रूम माध्यमिक शिक्षा कार्यालय लखनऊ के संपर्क में रहेगा। यह बात जिला विद्यालय निरीक्षक बीके दुबे ने बताई। बीके दुबे ने कहा कि जिले में परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं परीक्षा में नकल कराने या अन्य गड़बड़ी करने वालों पर रासुका लगाई जाएगी।
तीसरी आँख से भी रखी जायेगी परीक्षा केंद्रों पर नज़र
ज़िला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि पूरी परीक्षा कैमरे की निगरानी में रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर कंट्रोल रूम की नजर रहेगी। इसके लिए जीआईसी हरदोई में कंट्रोल रूम बनाया गया है। प्रश्नपत्रों को जीपीएस युक्त वाहन से परीक्षा केंद्रों पर भेजा जाएगा। जहां पर प्रश्नपत्र रखे जाएंगे वहां पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। बीके दुबे ने बताया कि जिले में सात संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इस बार जिले में एक लाख 6547 छात्र छात्राएं इंटरमीडिए व हाईस्कूल की परीक्षा में बैठेंगे, जो कि पिछली बार की अपेक्षाकृत अधिक है।
छः ज़ोन 26 बनाये गए सेक्टर
पूरे जिले को छह जोन में बांटा गया हैं। 26 सेक्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक जोन को उपजिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। 26 सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सरकार की मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम की अध्यक्षता में परीक्षा से जुड़े सभी लोगों की एक बैठक 13 फरवरी को बुलाई गई है। इस दिन सभी को परीक्षा संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।