TRENDING TAGS :
एनएसयूआई ने राफेल मुद्दे पर किया प्रदर्शन, जांच की उठाई मांग
राफेल घोटाले की जांच की मांग को लेकर एनएसयूआई के छात्रों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां चौकीदार ही चोर के नारे भी लगाये। पीएम के पकौड़े वाले बयान पर तंज कसा। साथ ही अनिल अंबानी की कम्पनी को राफेल बनाने का जिम्मा देने पर सवाल उठाये।
शाहजहांपुर: राफेल घोटाले की जांच की मांग को लेकर एनएसयूआई के छात्रों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां चौकीदार ही चोर के नारे भी लगाये। पीएम के पकौड़े वाले बयान पर तंज कसा। साथ ही अनिल अंबानी की कम्पनी को राफेल बनाने का जिम्मा देने पर सवाल उठाये।
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष इरफान हुसैन ने कहा कि राफेल घोटाले की जांच होनी चाहिए क्योंकि जब अनिल अंबानी कर्ज में डूबे थे। उस वक्त पीएम मोदी उनको अपने साथ लेकर फ्रांस गए थे। अनिल अंबानी की कंपनी को राफेल बनाने का कार्य दिलवाया गया था। आखिर पीएम मोदी ने ऐसा क्यों किया।
जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति खुद कहे चुके है कि जब कोई प्रोजेक्ट बनाया जाता है और उसका कार्य किसी कंपनी को दिया जाता है तो उसमे कई कंपनी के नाम दिए जाते है। लेकिन हमारे पास सिर्फ अनिल अंबानी की कंपनी के लिए सुझाव दिया था। छात्रों का कहना है कि इसलिए देश का चौकीदार चोर है। राफेल घोटाले की जल्द जांच की जानी चाहिए।
इरफान हुसैन का कहना है कि जब एचएएल कंपनी अनुभवी थी तो उनको राफेल बनाने का कार्य क्यों नही दिया गया। साथ ही छात्रों ने पीएम मोदी से पूछा है कि गोवा के मुख्यमंत्री के ड्राईंग रूम मे रखी फाईलों का राज क्या है। वह कौन सी फाइले है। छात्रो ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कहा कि देश का युवा एमबीबीएस एमबीए जैसी पङाई क्या पकौङे बेचने के लिए कर रहा है। आखिर क्यों नही देश के युवाओं को अभी तक रोजगार दिया गया। अगर ऐसा ही रहा तो पीएम मोदी को 2019 चुनाव मे सत्ता से हाथ धोना पड़ जाएगा।
ये भी पढ़ें...हम लोग राफेल डील में जांच की मांग करते हैं, जेपीसी की बात कर रहे हैं : राहुल गांधी