TRENDING TAGS :
BJP नेता ने की पीएम मोदी से NTPC हादसे की न्यायिक जांच कराने की मांग
लखनऊ: रायबरेली के एनटीपीसी प्लांट में व्वायलर फटने की घटना भोपाल गैस लीक कांड की तरह है या व्वायलर के राख निस्तारण में पाईप क्वालिटी खराब थी या फिर किसी अधिकारी/कर्मचारी की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। दुर्घटना के इन्हीं कारणों का हवाला देते हुए भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है।
पीएम को लिखे पत्र में अजय अग्रवाल ने कहा है कि एनटीपीसी में व्वायलर के राख निस्तारण पाईप के फटने से जो ह्रदय विदारक घटना हुई है उसमे दोषियों को जल्द दंड दिए जाने की जरूरत है और इसलिए तुरंत ही इसकी न्यायिक जाँच होनी चाहिए और अधिकतम सात दिनों के अंदर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया जाना चाहिए। देश में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलना जरूरी है।
गौरतलब है कि ऊंचाहार एनटीपीसी की छठी यूनिट में एक बॉयलर फटने से 30 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 100 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर है। घायलों का राजधानी के सिविल, केजीएमयू और पीजीआई में इलाज चल रहा है। गंभीर घायलों को एयर एम्बुलेंस से इलाज के लिए दिल्ली स्थित मेदांता अस्पताल भेजा गया है। हादसे में एनटीपीसी के एजीएम रैंक के तीन अधिकारी भी घायल हैं।