TRENDING TAGS :
NTPC घटना के बाद चेती सरकार: किया राज्य आपदा मोचन दल का गठन
लखनऊ: रायबरेली के ऊंचाहार में एनटीपीसी में 32 जान चली जाने के बाद यूपी में एक बार फिर से राज्य आपदा मोचन दल के गठन की तैयारी शुरू कर दी गई है। सरकार के स्तर पर फैसले लेने के बाद पीएसी मुख्यालय लखनऊ में पीएसी के मुखिया अपर पुलिस महानिदेशक राज कुमार विश्वकर्मा ने सीनियर अफसरों के साथ शुक्रवार को बैठक कर आपदा के समय त्वरित मदद के लिए राज्य आपदा मोचन दल के गठन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया है।
यह भी पढ़ें: NTPC हादसा : 3 एजीएम घायल, लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में एक की मौत
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय के एस पी कुमार, आईजी पीएसी ए सतीश गणेश, आईजी पीएसी वेस्ट जोन अमित चंद्रा, डीआईजी पीएसी सेक्टर लखनऊ प्रवीण कुमार त्रिपाठी के अलावा पीएसी के कमाण्डेन्ट भी मौजूद थे।
दरअसल ऊंचाहार में हुई हृदयविदारक हादसे में राहत कार्यों में देरी की शिकायतों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य आपदा मोचन दल के गठन का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: रायबरेली NTPC में फटा बॉयलर, 30 की मौत, 200 से ज्यादा घायल
सरकार के स्तर पर हुए इस फैसले के बाद एडीजी पीएसी राज कुमार विश्वकर्मा को राज्य आपदा मोचन दल के गठन के लिए सभी तैयारियां करने को कहा गया है ताकि इस तरह के हादसों के समय तुरंत मदद पीड़ितों तक पहुंचाई जा सके। राज्य आपदा मोचन दल एनडीआरएफ की तर्ज़ पर ही प्रदेश में काम करेगा।