×

Shamli News: सात नंबर को होगा कैराना के ढाई फीट अजीम मंसूरी का निकाह

Shamli News: कैराना के ढाई फुट के अजीम मंसूरी का अब इंतजार खत्म हुआ 7 नवंबर को ढाई फ़ीट के अजीम मंसूरी का निकाह होगा।

Pankaj Prajapati
Published on: 15 Oct 2022 4:59 PM IST
X

Azim Mansoori Shamli

Shamli News: शामली जनपद के कैराना के ढाई फुट के अजीम मंसूरी का अब इंतजार खत्म हुआ 7 नवंबर को ढाई फ़ीट के अजीम मंसूरी का निकाह होगा अजीम मंसूरी पिछले कई सालों से शादी के लिए काट रहा था थाने के चक्कर, कैराना कोतवाल से शादी की लगा रहा था गुहार, कि साहब मेरी शादी करवा दो मेरे घरवाले मेरी शादी नहीं करा रहे हैं लेकिन खबर चलने के बाद अजीम मंसूरी रातो रात मशहूर हो गया जिसके बाद आये करीब हजारों रिश्ते अब अजीम मंसूरी का इंतजार हुआ खत्म 7 नवंबर 2022 को अजीम मंसूरी शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

दरअसल आपको बता दें मामला जनपद शामली के कैराना का है जहां पर ढाई अजीम मंसूरी का शादी का इंतजार खत्म हो गया है 7 नवंबर को अजीम मंसूरी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं कैराना के ढाई फुट के अजीम मंसूरी अपनी शादी के लिए कैराना कोतवाल से थाने में तहरीर देकर गुहार लगा रहे थे कि साहब मेरी शादी घरवाले नहीं करते हैं आप मेरी शादी करवा दीजिए लेकिन लेकिन अल्लाह ने अजीम मंसूरी की सुन ली और अजीम मंसूरी शादी का इंतजार खत्म हुआ 7 नवंबर 2022 को अजीम मंसूरी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं जिसकी वजह से आज उनकी शादी भी होने जा रही है।

अजीम मंसूरी रातो रात मशहूर हो गए थे

खबर चलने के बाद अजीम मंसूरी रातो रात मशहूर हो गए और अजीम मंसूरी के गाजियाबाद दिल्ली नोएडा मेरठ और भी कई जगहों से रिश्ते आने शुरू हो गए थे आखिर में हापुड़ की रहने वाली अजीम मंसूरी के हाइट की लड़की मिल गयी है जिससे अजीम मंसूरी का रिश्ता तय हो गया है और अब 7 नवंबर 2022 को अजीम का सपना पूरा हो जाएगा डेढ़ साल तक शादी की आस में ढाई फीट के अजीम मंसूरी ने शादी के लिए थानों के चक्कर काटे लेकिन अल्लाह ने उनकी अब सुन ली है अजीम मंसूरी अब अपनी शादी की तैयारियों में जुट गए हैं।

अजीम मंसूरी अपनी शेरवानी का नाप देने के लिए शामली के एक टेलर के पास पहुंचे जहां पर उन्होंने अपना शेरवानी का नाप दिया और फिर एक अच्छी सी शेरवानी बनवाने के लिए टेलर से कहा कि 7 नवंबर को मेरी शादी है और मेरी अच्छी सी शेरवानी बना दीजिए अजीम मंसूरी और कपड़े लेने के लिए भी एक शोरूम में गए जहां पर उन्होंने अपने लिए कपड़े भी खरीदें अजीम मंसूरी का कहना है कि मुलायम सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे मैंने घर वालों को कहा था कि मुझे वहां पर ले चलो लेकिन कोई मुझे वहां पर लेकर नहीं गया।

अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देंगे शादी का कार्ड

मैं अपनी शादी का कार्ड अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपनी शादी में निमंत्रण दूंगा और उनसे गुजारिश करूंगा कि वह भी मेरी शादी में ज़रूर आए मैं बहुत खुश हूं मेरी शादी हापुड़ से तय हुई है अब मेरा सपना पूरा होने जा रहा है अल्लाह ने मेरी दुआ कबूल कर ली है मेरी वाइफ ने बीकॉम कर ली है मेरी शादी में बॉबी देओल वह सलमान खान जरूर आएंगे और मैं खुद जाकर उनको निमंत्रण देकर आऊंगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story