×

Love Affair: नर्स ने फांसी पर लटककर की थी आत्महत्या, कॉल डिटेल्स से प्रेम संबंध का हुआ खुलासा

Love Affair: नर्स मामले में रविवार सुबह परिजन व रिश्तेदारों की मौजूदगी में आसीवन थाना क्षेत्र के टिकाना गांव में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Naman Mishra
Report Naman MishraPublished By Shashi kant gautam
Published on: 1 May 2022 10:43 PM IST (Updated on: 1 May 2022 10:44 PM IST)
Prayagraj latest news Minor girl committed suicide
X

Prayagraj latest news Minor girl committed suicide (Design Photo - Newstrack)

Unnao News: नर्स मामले में रविवार सुबह परिजन व रिश्तेदारों की मौजूदगी में आसीवन थाना क्षेत्र (Asiwan Police Station Area) के टिकाना गांव में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसपी व एएसपी ने रविवार मौके पर पहुंच जांच की। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई। मामला प्रेम संबंध (love affair) का होने के हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ चल रही है। जल्द की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

आसीवन थाना क्षेत्र के टिकाना गांव (Tikana Village) की रहने वाली नर्स मामला पूरी तरह से पुलिस ने खोल कर रख दिया है। एसपी दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। प्रेम संबंध के चलते पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक नर्स व युवक का बीते करीब डेढ़ सालों से संबंध था।

इधर, युवक की शादी किसी अन्य युवती से तय हो जाने के बाद से दोनों के बीच तनाव था। मौत से पहले युवती ने कई बार युवक को फोन व मैसेज किया। मगर वह जवाब नहीं दे रहा था। शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे भी नर्स ने उसको फोन किया था। मगर उसने फोन नहीं उठाया। एसपी ने बताया कि इसके बाद लड़की ने सुसाइड कर लिया। जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर देगी।

हिरासत में लिया गया युवक मृतका नर्स को लेकर आया था अस्पताल

घटना के बाद रविवार अस्पताल के आसपास सन्नाटा पसरा रहा। बताया जा रहा है कि पुलिस हिरासत में लिया गया युवक मृतका नर्स को अस्पताल लेकर आया था। नर्स की नाइट शिफ्ट थी और बुखार होने से वह सो रही थी। अन्य स्टॉफ ने सुबह उसका शव लटकता देखा तो चांद बाबू को फोन पर सूचना दी गई थी। मृतका नर्स के साथ में अन्य युवतियां भी काम करती थी।

मां जरदोजी का काम कर चला रही थी परिवार

मृतका नर्स के पिता की मौत के बाद मां पर घर की जिम्मेदारी आ गई थी। जिसके चलते मां जरदोजी का काम कर किसी तरह घर चलती और बेटियां अस्पताल में नर्स का काम कर परिवार का भरण पोषण करने लगी थी। गांव के लोगों का कहना है कि ये परिवार बेहद गरीब है। किसी तरह इनका गुजर बसर होता है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story