×

लिव इन में रह रही नर्सिंग स्टूडेंट का मिला शव, प्रेमी पर हत्या का शक

Admin
Published on: 23 Feb 2016 6:13 PM IST
लिव इन में रह रही नर्सिंग स्टूडेंट का मिला शव, प्रेमी पर हत्या का शक
X

कानपुर:थाना काकादेव क्षेत्र के राजापुरवा इलाके में लापता नर्सिंग स्टूडेंट का सड़ा शव बंद कमरे में मिलने से हड़कम्प मच गया। वह पिछले डेढ़ महीने से इलाके में कमरा लेकर लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला लिव इन रिलेशनशिप से ऊब कर हत्या का माना जा रहा है, फिलहाल मृतका के साथ रहने वाला युवक पिछले 4 दिन से गायब है।

क्‍या है पूरा मामला

-थाना काकादेव क्षेत्र के राजापुरवा निवासी ऊषा साहू ने अशोक शर्मा(वीरेंद्र)को किराए पर कमरा दिया था।

-अशोक ने कमरा लेते समय नर्सिंग स्टूडेंट(निशा शुक्ला) को अपनी पत्नी बताया था।

-निशा ने बताया था कि वो हैलट अस्पताल से नर्सिंग का कोर्स कर रही है।

-वह बिल्हौर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी।

मकान मालकिन ने क्‍या कहा

-निशा कभी-कभी घर आती थी और अक्सर टिफिन बाहर से लाती थी।

-पिछले चार दिनों से अशोक कमरे का ताला बंद करके कहीं चला गया था।

-सुबह ऊषा के बच्चे ने कमरे से दुर्गन्ध आने की बात कही।

-शक होने पर 100 नंबर पर सूचना दी गई।

-पुलिस ने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो निशा का सड़ा शव मिला।

क्‍या कहती है पुलिस

-एसएसपी कानपुर शलभ माथुर समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

-पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए जल्द ही इसका खुलासा करने की बात कही।



Admin

Admin

Next Story