×

VIDEO: रामलीला में हुआ बार बालाओं का अश्लिल डांस, जिम्मेदार भी लेते रहे मजा

By
Published on: 11 Oct 2016 6:46 PM IST
VIDEO: रामलीला में हुआ बार बालाओं का अश्लिल डांस, जिम्मेदार भी लेते रहे मजा
X

हापुड़ः जिले में विजयादशमी के अवसर पर रामलीला ग्राउंड में एक तरफ रामलीला का आयोजन किया गया है तो दूसरी तरफ के मंच पर बार बालाओं का अश्लिल डांस हो रहा है। यह इस मेले के बिल्कुल विपरित है। जिन्हें इस अवसर पर हो रहे इस अश्लिल डांस को बंद कराना चाहिए वो भी बेफिक्र होकर बड़े मजे से देख रहे हैं। इस डांस में पुलिस वाले इतने मगन थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि वह मीडिया के कैमरे में कैद हो गए।

हर साल किया जाता है मेले का आयोजन

विजयादशमी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था। इसे असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाया जाता है। इसीलिए इस दशमी को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है। इन दिनों जगह जगह मेले लगते है और रामलीला का आयोजन किया जाता है। इस रामलीला को देखने के लिए आस-पास के गांवो के लोग और शहर के लोग भी आते है। मेले में लोग बच्चों के लिए खेल खिलौने और जरूरत के सामान की खरीदारी भी करते हैं। रावण और उसके दोनों भाइयों के पुतले बनाकर जलाया जाता है।

आगे की स्लाइड में देखें वीडियो...



Next Story