इस तरह मनाई गई अंबेडकर जयंती
सीतापुर: महमूदाबाद में भीम राव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। बाबा साहेब की मूर्ति के सामने ही अश्लीलता होती रही।
इस तरह हुआ नाच-गाना, देखिए वीडियो
-कार्यक्रम का आयोजन बीएसपी के नेताओं ने किया था। रात को बाबा साहेब की मूर्ति पर पहले तो फूल-मालाएं चढ़ाई गईं।
-नेताओं ने अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलने की कसमें भी खाईं, लेकिन थोड़ी ही देर में बेपटरी हो गए।
-अचानक फिल्मी गीत बजने लगे और मंच पर बार बाला का डांस शुरू हो गया।
-भीड़ जुटाने के लिए नेताओं का यह हथकंडा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह सब ठीक उसी दिन हो रहा था जब पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कार्यकर्ताओं को बताया कि बाबा साहब अंबेडकर दलितों के भगवान हैं। दलितों का तीर्थ अयोध्या या काशी नहीं बल्कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर पार्क है।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App