TRENDING TAGS :
ओसीएफ के सामने दिन रात सोने को मजबूर है युवक-युवतियां, जानिए क्यों
ओसीएफ जीएम चोर है। ये हम नहीं कहे बल्कि फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठे पांच दिन से ये पीड़ित कहे रहे हैं। आर्डनेन्स क्लोदिंग फैक्ट्री के बाहर कई राज्यों से आप्रेटिंस कर चुके ये युवक और युवतियां अपना घर और परिवार छोड़कर नौकरी पाने की राह तक रही हैं। कोलकाता बोर्ड ने सभी फैक्ट्री के महाप्रबंधकों को
शाहजहांपुर : ओसीएफ जीएम चोर है। ये हम नहीं कहे बल्कि फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठे पांच दिन से ये पीड़ित कहे रहे हैं। आर्डनेन्स क्लोदिंग फैक्ट्री के बाहर कई राज्यों से आप्रेटिंस कर चुके ये युवक और युवतियां अपना घर और परिवार छोड़कर नौकरी पाने की राह तक रही हैं। कोलकाता बोर्ड ने सभी फैक्ट्री के महाप्रबंधकों को लेटर जारी कर इन युवक युवतियों को अपाइन्टमेन्ट लेटर जारी करने का आदेश दिया है लेकिन यहां के महाप्रबंधक अपनी मानमानी कर रहे हैं। पांच दिन बीत जाने के बाद यहां के महाप्रबंधक इन लोगों से मिलने के लिए नहीं आए हैं। धरना दे रहे युवक युवतियों का कहना है कि वह अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठे हैं। यहां से वह अपना हक लिए बगैर हटने वाले नहीं हैं।
आर्डनेन्स क्लोदिंग फैक्ट्री के बाहर पिछले पांच दिन से धरना प्रदर्शन हो रहा है। ये वह लोग है जिन्होंने टेलरिंग से आप्रेटिंस की है। लेकिन इनको अपाइन्टमेन्ट लेटर नही मिल पा रहा है। चार साल पहले ये आप्रेटिंस कर चुके है। कोलकाता बोर्ड ने 104 आप्रेटिंस करे युवक युवतियों के लिए शाहजहांपुर ओसीएफ फैक्ट्री के महाप्रबंधक को अपाइन्टमेन्ट लेटर जारी करने के आदेश दिए है। लेकिन जब ये लोग शाहजहांपुर फैक्ट्री आए तब यहां के जीएम इन युवक युवतियों से मिलने से कतराते रहे। कोलकाता बोर्ड ने 31 अक्टूबर 2018 को ही अपाइन्टमेन्ट लेटर जारी करने के आदेश दिए थे। लेकिन यहां के ओसीएफ के महाप्रबंधक ने एक भी अपाइन्टमेन्ट लेटर जारी नही किया है। जबकी देश की 22 फैक्ट्री ऐसी है जिन्होने अपाइन्टमेन्ट लेटर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यहां की ओसीएफ फैक्ट्री मे 104 अपाइन्टमेन्ट लेटर जारी करना है। ये सभी देश के अलग अलग राज्यों से आए है। चेन्नई, बैंगलुरु, जबलपुर के अलावा आगरा और कानपुर से लोग यहां पर आए। गुस्साए युवक युवतियों ने फैक्ट्री के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
धरना दे रहे राम सिंह का कहना है कि वह चार साल पहले हम टेलरिंग से आप्रेटिंस कर चुके है। उसके बाद कोलकाता बोर्ड ने हमारे लिए सभी फैक्ट्री के महाप्रबंधकों को आदेश जारी किया कि इनको अपाइन्टमेन्ट लेटर जारी किया जाए। लेकिन जब हम लोग शाहजहांपुर ओसीएफ के बाहर गेट पर आए तब हमको जीएम से मिलने नहीं दिया गया। अब पांच दिन बीत चके है लेकिन जीएम ने हमारी सुध नहीं ली है। ऐसे मे हमें धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रात दिन यहां आई युवतियां बैठती है। लेकिन उनकी सुरक्षा के कोई इंतजाम नही किए गए। अगर इन युवतियों के साथ कुछ हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी फैक्ट्री प्रशासन की होगी। साथ ही सभी ने जमकर नारेबाजी की फैक्ट्री का जीएम चोर है।
वहीं जब हमने ओसीएफ शाहजहांपुर के जीएम का पक्ष जानना चाहा तो करीब एक घंटा इंतजार करने के बाद खबर आई कि जीएम मीटिंग में हैं।
Next Story