TRENDING TAGS :
Coromandel Express Accident: 'ट्रिपल इंजन सरकार उड़ीसा में भिड़ गई', ओडिशा रेल हादसे पर अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज
Coromandel Express Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। सपा सुप्रीमो ने लखीमपुर में बीजेपी पर हमला बोला।
Coromandel Express Accident: पिछले दिनों ओडिशा के बालासोर में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल हादसे में 288 लोगों की जान चली गई है। रेल दुर्घटना में 1 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इसी दौरान सा,अजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर तंज कसा है। सपा मुखिया ने कहा है कि, 'ट्रिपल इंजन की सरकार बोलकर बीजेपी लोगों को ठग रही थी, लेकिन तीनों इंजन टकरा गई है।
अखिलेश यादव लोक जागरण अभियान के तहत बुधवार (06 जून) को यूपी के लखीमपुर खीरी में थे। वहां उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, 'ट्रिपल इंजन उड़ीसा में भिड़ गए, वहां पर कितने लोगों की जान चली गई बताओ। अभी भी आंकड़े सही नहीं बता पा रहे हैं। और कहते थे ट्रेन में कवच है।' उनके इस बयान को सपा ने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट भी किया है।
"ट्रिपल इंजन उड़ीसा में भिड़ गए, वहां पर कितने लोगों की जान चली गई बताओ, अभी भी आंकड़े सही नहीं बता पा रहे हैं। और कहते थे ट्रेन में कवच है।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 6, 2023
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, लोक जागरण अभियान, लखीमपुर खीरी pic.twitter.com/slidjQrPXZ
'उड़ीसा में तीनों इंजन भिड़ा दिए'
गौरतलब है कि, हाल ही में ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे (Odisha Balasore Train Accident) में बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति हुई। इसी मसले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश ने मंगलवार को कहा कि, ये सरकरा (बीजेपी गवर्नमेंट) कह रही है कि हमारे पास कई इंजन हैं। उड़ीसा में तीनों इंजन भिड़ा दिए।'Also Read
'सरकार के सभी सिग्नल फेल हुए थे'
अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'ये कहते थे ट्रेन में कवच है। आपको पता होगा बीजेपी की सरकार के जो मंत्री थे, वह सरकार कहती थी कि ट्रेन में ऐसे कवच लगाए गए हैं...वो इलेक्ट्रॉनिक कवच है। इसके अंदर भी अगर ट्रेन पीछे से आएगी तो भी सिग्नल मिल जाएगा। आगे से इंजन टकराने के लिए आएंगे तब भी सिग्नल मिल जाएगा। ए.बी.ए. बताओ, उड़ीसा में कहां चला गया ये कवच? बीजेपी ने नहीं बनाया था वह।' समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने आगे कहा, सरकार अगर जागरूक होती। क्योंकि, सरकार जानती है कि सरकार के सभी सिग्नल फेल हुए थे। जो टेस्ट हो रहे थे उसमें फेल हो रहे थे। इलेक्ट्रॉनिक कवच फेल हो गया।'क्या है मामला?
भारतीय रेलवे की तरफ से बताया गया है कि, ट्रेन संख्या- 12481 कोरोमंडल एक्सप्रेस (12481 COROMANDEL EXPRESS) बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के (शालीमार-मद्रास) मेन लाइन से गुजर रही थी। उसी समय डिरेल होकर वो अप लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। तब ट्रेन फुल स्पीड में थी, इसका परिणाम यह हुआ कि 21 कोच पटरी से उतर गए और 3 कोच डाउन लाइन पर चले गए। जिससे एक अन्य ट्रेन की टक्कर हो गई।